Hindi Newsबिहार न्यूज़minor girl kidnapped in bihar miscreants showed him knife in sitamarhi

लड़की को चाकू से डराया फिर बाइक पर बैठा कर ले भागे, बिहार में अपहरण कांड

  • फआईआर में कहा गया है कि उक्त लोग उसकी भतीजी के जेवर-जेवरात छिनकर उसकी हत्या भी कर सकते हैं। थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, चेरौत, सीतामढ़ीMon, 21 April 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
लड़की को चाकू से डराया फिर बाइक पर बैठा कर ले भागे, बिहार में अपहरण कांड

बिहार में नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप लगा है। आरोप है कि बदमाशों ने लड़की को चाकू दिखा डराया और फिर उसे मोटरसाइकिल से लेकर भाग गए। मामला सीतामढ़ी जिले का है। यहां चोरौत थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया। किशोरी के चाचा ने प्राथमिकी करायी है। एफआईआर में बताया है कि बीते 7 अप्रैल 2025 को छह बजे शाम में उसकी भतीजी घर से कुछ ही दूरी पर किराना दुकान से सामान खरीदने गयी थी।

इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे लगन राय, दर्शन राय, नगिना देवी , विक्की कुमारी, धनराज यादव, शैलेन्द्र राय की पत्नी तथा एक दो अज्ञात लोगों ने सड़क पर उसे घेर लिया, इस दौरान दर्शन कुमार चाकू की भय दिखाकर किशोरी को बाइक पर बैठा कर भागने लगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में शादी से पहले दूल्हा फरार, दुखी दुल्हन ने छत से लगा दी छलांग
ये भी पढ़ें:बिहार में अब चिट्ठी-पार्सल 2 दिन में पहुंच जाएगा घर, क्या है प्लान
ये भी पढ़ें:पटना में बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान को कुचलने की कोशिश

जिसे महेन्द्र मुखिया, नारायण दास, बृजलाल दास आदि लोगों ने बाइक सवार को काफी दूरी तक पीछा किया। लेकिन दर्शन कुमार बाइक लेकर कर भागने में सफल हो गया। एफआईआर में कहा गया है कि उक्त लोग उसकी भतीजी के जेवर-जेवरात छिनकर उसकी हत्या भी कर सकते हैं। थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में भीम राव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर बवाल, जांच के लिए बनी SIT
अगला लेखऐप पर पढ़ें