लड़की को चाकू से डराया फिर बाइक पर बैठा कर ले भागे, बिहार में अपहरण कांड
- फआईआर में कहा गया है कि उक्त लोग उसकी भतीजी के जेवर-जेवरात छिनकर उसकी हत्या भी कर सकते हैं। थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

बिहार में नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप लगा है। आरोप है कि बदमाशों ने लड़की को चाकू दिखा डराया और फिर उसे मोटरसाइकिल से लेकर भाग गए। मामला सीतामढ़ी जिले का है। यहां चोरौत थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया। किशोरी के चाचा ने प्राथमिकी करायी है। एफआईआर में बताया है कि बीते 7 अप्रैल 2025 को छह बजे शाम में उसकी भतीजी घर से कुछ ही दूरी पर किराना दुकान से सामान खरीदने गयी थी।
इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे लगन राय, दर्शन राय, नगिना देवी , विक्की कुमारी, धनराज यादव, शैलेन्द्र राय की पत्नी तथा एक दो अज्ञात लोगों ने सड़क पर उसे घेर लिया, इस दौरान दर्शन कुमार चाकू की भय दिखाकर किशोरी को बाइक पर बैठा कर भागने लगे।
जिसे महेन्द्र मुखिया, नारायण दास, बृजलाल दास आदि लोगों ने बाइक सवार को काफी दूरी तक पीछा किया। लेकिन दर्शन कुमार बाइक लेकर कर भागने में सफल हो गया। एफआईआर में कहा गया है कि उक्त लोग उसकी भतीजी के जेवर-जेवरात छिनकर उसकी हत्या भी कर सकते हैं। थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।