Hindi Newsबिहार न्यूज़letter and parcel will deliver in 48 hours bihar post office department make plan

बिहार में अब चिट्ठी-पार्सल 2 दिन में पहुंच जाएगा घर, हर जिले में डाक विभाग की गाड़ी; क्या है प्लान

  • अभी तक कुछ ही जिले में सड़क मार्ग से चिट्ठी भेजी जाती थी, लेकिन अब सभी जिलों में डाक विभाग की गाड़ी चलेगी। एक जिले से दूसरे जिले में चिट्ठी और पार्सल को 24 घंटे में पहुंचाया जाएगा। संबंधित पते पर अगले दिन पहुंचाया जाएगा। 50 से अधिक गाड़ियों के चलाए जाने की संभावना है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाMon, 21 April 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में अब चिट्ठी-पार्सल 2 दिन में पहुंच जाएगा घर, हर जिले में डाक विभाग की गाड़ी; क्या है प्लान

बिहार के अंदर अब चिट्ठी-पार्सल एक से दो दिन में घर पहुंचेगा। डाक विभाग बिहार सर्किल ने सड़क के रास्ते चिट्ठी और पार्सल भेजने के लिए रोड मैप बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत एक जिले से दूसरे जिले के मुख्य डाकघर में 24 घंटे में चिट्टी-पार्सल पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद वहां से उप डाकघर भेज कर तुरंत निर्धारित पते पर पहुंचाया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में नई व्यवस्था शुरू हो जाएगी। अभी चिट्ठी और पार्सल को पहुंचने में एक सप्ताह से ज्यादा समय लग जाता है।

एक जिले से दूसरे जिले में जाने में भी रेलगाड़ी का इस्तेमाल होता है। ट्रेन से जाने में कई बार समय अधिक लग जाता है। जो पार्सल या चिट्ठी सड़क मार्ग से जाता है, वह जल्दी पहुंचता है। अब चिट्टी, पार्सल आदि को भेजने में सड़क मार्ग का अधिक इस्तेमाल होगा। गाड़ियों की संख्या भी बढ़ेगी।

हर जिले के लिए अब डाक विभाग को होगी गाड़ी

अभी तक कुछ ही जिले में सड़क मार्ग से चिट्ठी भेजी जाती थी, लेकिन अब सभी जिलों में डाक विभाग की गाड़ी चलेगी। एक जिले से दूसरे जिले में चिट्ठी और पार्सल को 24 घंटे में पहुंचाया जाएगा। संबंधित पते पर अगले दिन पहुंचाया जाएगा। 50 से अधिक गाड़ियों के चलाए जाने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें