Hindi Newsबिहार न्यूज़Memorial park will be built in memory of Sushil Modi announced on birth anniversary

सुशील मोदी की याद में बनेगा स्मारक और पार्क, पूर्व डिप्टी सीएम की जयंती पर सम्राट चौधरी का ऐलान

बिहार की राजधानी पटना में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार की याद में शोध संस्थान और स्मृति पार्क बनाया जाएगा। सम्राट चौधरी ने उनकी जयंती पर यह घोषणा की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSun, 5 Jan 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता दिवंगत सुशील कुमार मोदी के नाम पर शोध संस्थान, स्मारक और स्मृति पार्क बनाया जाएगा। सुशील मोदी की जयंती के मौके पर मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के नाम पर शोध संस्थान बनाने की बात कही है। स्मृति शोध संस्थान की ओर से पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जयंती समारोह आयोजित किया गया। इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक, सांसद के अलावा सुशील मोदी की पत्नी जेसी मोदी भी शामिल हुईं।

इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश भी शामिल हुए और उन्होंने दिवंगत सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी। नीतीश और सुशील मोदी के बीच करीबी रिश्ता रहा है। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सुशील मोदी का व्यक्तित्व आज भी बिहार के हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बिहार के विकास और देश के प्रति उनके समर्पण को सदैव याद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:सुशील मोदी को भारत रत्न देने की मांग, बीजेपी नेता ने पीएम को लिखा पत्र

सुशील मोदी का 13 मई 2024 को दिल्ली में निधन हो गया था। वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया था, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। बिहार में बीजेपी को मजबूत करने में सुशील मोदी की अहम भूमिका रही। राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार के दौरान वे नंबर दो यानी डिप्टी सीएम रहे। सीएम नीतीश से उनके दोस्ताना रिश्ते रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें