Hindi Newsबिहार न्यूज़Demand for Bharat Ratna to former Deputy CM Sushil Modi BJP leader writes letter to PM

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भारत रत्न देने की मांग, बीजेपी नेता ने पीएम को लिखा पत्र

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिवंगत नेता सुशील मोदी को भारत रत्न देने की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता कृष्ण कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 29 Nov 2024 09:46 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम दिवंगत सुशील मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न देने की मांग उठी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने मोदी को भारत रत्न देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। बीजेपी नेता ने इसमें कहा कि सुशील मोदी ने कई दशक तक बिहार और देश को अपनी सेवाएं दीं। देश की राजनीति में जो उनका योगदान है, वह अभूतपूर्व रहा है। इसलिए उन्हें मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान देने से संबंधी जरूरी प्रक्रिया शुरू की जाए।

बीजेपी नेता कृष्ण कुमार ने पीएम से कहा कि सुशील मोदी ने बिहार में न सिर्फ पार्टी बल्कि प्रदेश के लिए उन्होंने सबकी उम्मीदों से बढ़कर जो काम किया उसने उनको राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया। यह बिहार और बिहारियों की जनभावना है कि दिवंगत नेता भारत रत्न दिया जाए। एक आम बिहारी होने के नाते आपसे यह अनुरोध है।

ये भी पढ़ें:मोहल्ले में सुशील मोदी के काफिले में नहीं बजता था हूटर

72 वर्षीय सुशील कुमार मोदी का 13 मई 2024 को नई दिल्ली में निधन हो गया था। वे कैंसर से जूझ रहे थे। सुशील मोदी की गिनती बिहार के दिग्गज नेताओं में से एक होती है। वे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम रहे। इसके अलावा विधायक, एमएलसी, लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद भी रहे। बिहार में दो बार विपक्ष के नेता का दायित्व संभाला था। उनकी सीएम नीतीश से खास मित्रता रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें