Hindi Newsबिहार न्यूज़many policemen injurd in road accident when they were returning from duty in pragati yatra

नीतीश की प्रगति यात्रा में ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मी हादसे के शिकार, बस यात्री शेड से टकराई; कई जख्मी

  • पुलिसकर्मियों ने बताया कि सोमवार को समस्तीपुर में ड्यूटी लगी थी। मंगलवार की सुबह वहां से वापस लौट रहे थे। कामता हॉल्ट के पास अनियंत्रित बस यात्री शेड में घुस गयी। चीख-पुकार मच गयी। कई पुलिसकर्मी बस से कूद गये।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, हिलसा, नालंदाWed, 15 Jan 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on

नालंदा में हिलसा थाना क्षेत्र के कामता हॉल्ट के पास फतुहा-हिलसा मार्ग पर मंगलवार की सुबह पुलिस बस यात्री शेड से टकरा गयी। बस पर सवार दर्जनभर पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी पुलिसकर्मी सीएम की प्रगति यात्रा में ड्यूटी करने समस्तीपुर गये थे। वहां से वापस गया लौटने के दौरान हादसा हुआ। घायलों की माने तो चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। बस के साथ यात्री शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

घायलों में कोमल कुमारी, दीप सिंह, अंशिका कुमारी, मणिकांत कुमार, रीता कुमारी, स्वाति कुमारी, नमिता कुमारी आदि शामिल हैं। पुलिसकर्मियों ने बताया कि सोमवार को समस्तीपुर में ड्यूटी लगी थी। मंगलवार की सुबह वहां से वापस लौट रहे थे। कामता हॉल्ट के पास अनियंत्रित बस यात्री शेड में घुस गयी। चीख-पुकार मच गयी। कई पुलिसकर्मी बस से कूद गये।

ये भी पढ़ें:पटना में शीतलहर जैसे हालात, पश्चिमी विक्षोभ अभी और बढ़ेगी ठंड; कोहरे का भी कहर

सूचना पाकर हिलसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस शेड से नहीं टकराती तो और बड़ी घटना हो सकती थी। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस में नौकरी का शानदार मौका, 4 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली
अगला लेखऐप पर पढ़ें