Hindi Newsबिहार न्यूज़Mandate of satisfaction heavy on appeasement politics Deputy CM Vijay Sinha spoke on the results of Bihar by elections

तुष्टिकरण की राजनीति पर भारी 'संतुष्टिकरण' का जनादेश; बिहार उपचुनाव के नतीजों पर बोले डिप्टी CM विजय सिन्हा

बिहार उपचुनाव के नतीजों पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि वोट की चोट से प्रदेश की चारों विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 'संतुष्टिकरण' के पक्ष में जनादेश देकर तुष्टिकरण की राजनीति को धूल चटाई है। ये साबित कर दिया है कि एनडीए की डबल इंजन सरकार के प्रति जनता में गहरा विश्वास है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 23 Nov 2024 07:18 PM
share Share
Follow Us on

बिहार उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया। मिठाइयां बांटी गई और लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। एनडीए प्रत्याशियों की जीत पर भाजपा कार्यालय में होली और दिवाली का नजारा एक साथ नजर आया। एनडीए की शानदार जीत पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि उपचुनाव के नतीजों ने एक बार फिर से साबित कर दिया है, कि एनडीए की डबल इंजन सरकार के प्रति जनता में गहरा विश्वास है। वोट की चोट से प्रदेश की चारों विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 'संतुष्टिकरण' के पक्ष में जनादेश देकर तुष्टिकरण की राजनीति को धूल चटाई है ।

यही वजह है कि हम इमामगंज की सीट तो बचाने में सफल रहे ही तरारी, रामगढ़ और बेलागंज के रूप में तीन नई सीटें जीतने में भी सफल रहे। शनिवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार के परिश्रम की पराकाष्ठा और तपस्या की ताकत का परिणाम है। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव और बिहार विधान सभा की चार सीटों पर उपचुनाव में एनडीए की शानदार सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास की विजय है।

ये भी पढ़ें:राजपूत BJP की तरफ झुके, यादव-मुस्लिम हाथी पर चढ़ गए; रामगढ़ में RJD की हार

सम्राट चौधरी ने कहा कि दोनों राज्यों ने डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है और विपक्ष के फर्जी नरेटिव को नकार दिया है। शनिवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के उपचुनाव में एनडीए ने लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 4-0 से हरा कर उनके अहंकार का गुब्बारा फुस्स कर दिया। इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम लोगों ने सेमीफाइनल जीता है, फाइनल भी जीतेंगे।

ये भी पढ़ें:मां-बाप की हार का बदला; सुशील पांडे ने ऐसे तरारी में पहली बार BJP का कमल खिलाया

जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि यह परिणाम सही मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के समर्पित भाव से किये गए मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बेलागंज का परिणाम यह साबित करता है कि अब यहां की जनता किसी भी परिस्थिति में जंगल राज की पुनर्वापसी नहीं चाहती। उन्होंने एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया और जीत की बधाई दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें