तुष्टिकरण की राजनीति पर भारी 'संतुष्टिकरण' का जनादेश; बिहार उपचुनाव के नतीजों पर बोले डिप्टी CM विजय सिन्हा
बिहार उपचुनाव के नतीजों पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि वोट की चोट से प्रदेश की चारों विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 'संतुष्टिकरण' के पक्ष में जनादेश देकर तुष्टिकरण की राजनीति को धूल चटाई है। ये साबित कर दिया है कि एनडीए की डबल इंजन सरकार के प्रति जनता में गहरा विश्वास है।
बिहार उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया। मिठाइयां बांटी गई और लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। एनडीए प्रत्याशियों की जीत पर भाजपा कार्यालय में होली और दिवाली का नजारा एक साथ नजर आया। एनडीए की शानदार जीत पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि उपचुनाव के नतीजों ने एक बार फिर से साबित कर दिया है, कि एनडीए की डबल इंजन सरकार के प्रति जनता में गहरा विश्वास है। वोट की चोट से प्रदेश की चारों विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 'संतुष्टिकरण' के पक्ष में जनादेश देकर तुष्टिकरण की राजनीति को धूल चटाई है ।
यही वजह है कि हम इमामगंज की सीट तो बचाने में सफल रहे ही तरारी, रामगढ़ और बेलागंज के रूप में तीन नई सीटें जीतने में भी सफल रहे। शनिवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार के परिश्रम की पराकाष्ठा और तपस्या की ताकत का परिणाम है। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव और बिहार विधान सभा की चार सीटों पर उपचुनाव में एनडीए की शानदार सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास की विजय है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि दोनों राज्यों ने डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है और विपक्ष के फर्जी नरेटिव को नकार दिया है। शनिवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के उपचुनाव में एनडीए ने लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 4-0 से हरा कर उनके अहंकार का गुब्बारा फुस्स कर दिया। इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम लोगों ने सेमीफाइनल जीता है, फाइनल भी जीतेंगे।
जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि यह परिणाम सही मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के समर्पित भाव से किये गए मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बेलागंज का परिणाम यह साबित करता है कि अब यहां की जनता किसी भी परिस्थिति में जंगल राज की पुनर्वापसी नहीं चाहती। उन्होंने एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया और जीत की बधाई दी।