Hindi Newsबिहार न्यूज़Man went to market to buy vegetables in Saran stabbed to death body thrown in

सारण में सब्जी खरीदने बाजार गए युवक की चाकू मारकर हत्या, जंगल में फेंका शव

सारण (छपरा) जिले के मशरक में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। फिर उसके शव को नदी किनारे जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वार्ता छपराTue, 18 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
सारण में सब्जी खरीदने बाजार गए युवक की चाकू मारकर हत्या, जंगल में फेंका शव

बिहार के सारण (छपरा) जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना मशरक थाना क्षेत्र की है। हत्या के बाद शव को नदी के पास जंगल में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान पूरब टोला गांव निवासी 35 वर्षीय मोहन बांसफोर के रूप में हुई है। वह सोमवार देर शाम सब्जी खरीदने के लिए बाजार गया था। उसके बाद घर नहीं लौटा। मंगलवार सुबह उसका शव मिलने से सनसनी मच गई। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने घोघागाड़ी नदी के समीप जंगल में शव देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में मृतक के परिजन ने पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

दिघवारा में शव मिलने से सनसनी

दूसरी ओर, सारण जिले के दिघवारा थाना की पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने यहां बताया कि सब्जी मंडी के उत्तर चारदीवारी के अन्दर रेलवे का खाली जमीन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान चकनूर गांव निवासी जहांगीर अली के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ें:पैर पकड़ माफी मांगता रहा, बेखौफ अपराधियों का तांडव; गोली मार युवक की हत्या

एसपी ने बताया कि एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें