Hindi Newsबिहार न्यूज़man throat slit when he denied to give money for tea in chapra

चाय पिलाने से इनकार करने पर युवक का गला रेता, बिहार में चौंकाने वाला कांड

  • बताया जाता है कि घटना को अंजाम आरोपित ने उस समय दिया जब कलाम चनचौरा बाजार के मांझी-बरौली राजपथ किनारे एक दुकान पर चाय पी रहा था। आरोपित नेे कलाम से चाय पिलाने को कहा लेकिन कलाम ने कहा कि उसके पास पैसा नहीं है तभी आरोपित ने गर्दन पर वार कर दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, छपराMon, 24 Feb 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
चाय पिलाने से इनकार करने पर युवक का गला रेता, बिहार में चौंकाने वाला कांड

बिहार में चाय पिलाने से इनकार करने पर एक शख्स का गला रेत दिया गया। मामला छपरा जिले का है। यहां चाय नहीं पिलायी तो पूर्व बीडीसी के भाई का गला रेत डाला गया। घटना रसूलपुर थाने की चनचौरा गांव की है। रविवार की दोपहर चनचौरा के ग्रामीण डॉक्टर व पूर्व बीडीसी डॉ मनान अंसारी के भाई कलाम अंसारी का आरोपित ने गला चाकू से रेत डाला। घटना के बाद लोग जुटे और घायल कलाम के घर सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल कलाम को एकमा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे छपरा और फिर पटना रेफर कर दिया।

चाय नहीं पिलाने के कारण घटना को अंजाम देने की चर्चा हैं। बताया जाता है कि घटना को अंजाम आरोपित ने उस समय दिया जब कलाम चनचौरा बाजार के मांझी-बरौली राजपथ किनारे एक दुकान पर चाय पी रहा था। आरोपित नेे कलाम से चाय पिलाने को कहा लेकिन कलाम ने कहा कि उसके पास पैसा नहीं है तभी आरोपित ने गर्दन पर वार कर दिया।

ये भी पढ़ें:बालू कारोबारियों से पीटी बिहार पुलिस, दो दारोगाओं की धुनाई कर मोबाइल भी छिन लिए
ये भी पढ़ें:बिहार के इन शिक्षकों को नीतीश सरकार की सौगात, मिलेगा सरकारी दर्जा

बताया जाता है कि आरोपित बहुत दिनों से विक्षिप्त रहता है। पंचायत चुनाव के दौरान अवैध पटाखा बेचने को लेकर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था और वह जेल में रहते हुए चुनाव जीत गया था।

ये भी पढ़ें:किसानों को 22 हजार करोड़, PM मोदी का भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास
ये भी पढ़ें:मोदी के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी
अगला लेखऐप पर पढ़ें