पटना में महादलित युवक को पीट-पीट कर मार डाला, लोगों ने किया सड़क जाम
- युवक की पहचान 30 साल के भूषण चौधरी के रूप में हई है। भूषण चौधरी बख्तियारपुर के चक दौलत गांव के रहने वाले थे। भूषण चौधरी की मौत से महादलित समुदाय में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने हत्या के विरोध में यहां सड़क जाम कर दिया।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 21 April 2025 01:39 PM

बिहार में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर का है। बताया जा रहा है कि यहां दबंगों ने एक युवक को पहले लाठी-डंडे से पीटा फिर धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया। यह वारदात रविवार देर रात की बताई जा रही है। पीएमसीएच में सोमवार को इलाज के दौरान जख्मी युवक ने दम तोड दिया।
युवक की पहचान 30 साल के भूषण चौधरी के रूप में हई है। भूषण चौधरी बख्तियारपुर के चक दौलत गांव के रहने वाले थे। भूषण चौधरी की मौत से महादलित समुदाय में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने हत्या के विरोध में यहां सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया है। एहतियात के तौर पर वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।