mahadalit girl gang raped in bihar sasaram police caught four persons बिहार में महादलित लड़की से गैंगरेप, नाबालिग समेत चार आरोपी पकड़ाए; वीडियो बनाने का भी शक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़mahadalit girl gang raped in bihar sasaram police caught four persons

बिहार में महादलित लड़की से गैंगरेप, नाबालिग समेत चार आरोपी पकड़ाए; वीडियो बनाने का भी शक

  • बताया जाता है कि किशोरी चिल्लाते रही। लेकिन आरोपितों ने उसे हवस का शिकार बनाया। घटना में शामिल कुछ लड़कों द्वारा वीडियो अथवा फोटो भी खिंचने की बात बतायी जा रही है। पुलिस आरोपितों से घटना की पूरी जानकारी लेने में जुटी हुई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, सासारामWed, 2 April 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में महादलित लड़की से गैंगरेप, नाबालिग समेत चार आरोपी पकड़ाए; वीडियो बनाने का भी शक

सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महादलित नाबालिग किशोरी के साथ 23 मार्च को चार युवकों ने गैंगरेप किया। किशोरी के चिलाने के बाद आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने लड़की पूरी तरह से जख्मी हालत में पायी गई। घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गोपनीय रखा था। आठ दिनों बाद चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन युवक नबालिग व एक बालिग बताया जाता है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 23 मार्च दिन रविवार को किशोरी दोपहर में शौच करने के लिए घर से बाहर खेत में गई थी। तभी गांव के ही कुछ लड़कों ने सुनसान जगह को देखकर किशोरी को पकड़ लिया। जहां गेहूं के खेत में ले जाकर जबरन चार लड़कों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बताया जाता है कि किशोरी चिल्लाती रही। लेकिन आरोपितों ने उसे हवस का शिकार बनाया। घटना में शामिल कुछ लड़कों द्वारा वीडियो अथवा फोटो भी खिंचने की बात बतायी जा रही है। पुलिस आरोपितों से घटना की पूरी जानकारी लेने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:बिजली कंपनियां 3 साल में 4000 पदों पर करेंगी भर्तियां, इंजीनियरों की भी बहाली
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी फेरबदल, 40 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति

थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त तिथि को एक नबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। जहां पुलिस टीम को भेजा गया। किशोरी से भी पूछताछ की गई। किशोरी के बयान व परिजनों के आवेदन के आधार पर एफआईआर करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई थी। सोमवार की शाम घटना में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें:महावीर मंदिर में पूजा-पाठ महंगा, नैवेद्यम लड्डू के दाम भी बढ़े; जान लीजिए नए रेट
ये भी पढ़ें:चैती छठ पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन