Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMeeting Held for Restoration of Shri Krishna Gaushala Society

श्रीकृष्ण गोशाला के जीर्णोद्धार को ले बनेगी रूपरेखा: एसडीएम

जयनगर में एसडीएम वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी की बैठक हुई। सचिव कल्पना सिंह और अन्य सदस्यों ने गौशाला के जीर्णोद्धार, पैन कार्ड, खाता संचालन और भूमि सीमांकन पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 20 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
श्रीकृष्ण गोशाला के जीर्णोद्धार को ले बनेगी रूपरेखा: एसडीएम

जयनगर, एसं। अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष सह एसडीएम वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुयी। गौशाला सचिव सचिव कल्पना सिंह, प्रबंधन समिति के सदस्य राम प्रसाद राऊत, सामाजिक कार्यकर्ता शंभू सिंह के उपस्थिति में श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी के जीर्णोद्धार से संबंधित औपचारिक विचार विमर्श किया गया। श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी संस्था का पैन कार्ड, खाता का संचालन, सोसाइटी भूमि का सीमांकन, एवं गौशाला विकास पदाधिकारी बिहार पटना के द्वारा दी गई सूचना के आलोक में विचार विमर्श किया गया। श्री राऊत के द्वारा गौशाला प्रबंधन कमिटी का बैठक बुलाने व गौशाला भूमिका सीमांकन कराने का आग्रह किया। एसडीएम ने 24 अप्रैल के बाद बैठक बुलाने पर सहमति व्यक्त किया। पूर्व मध्य रेल आईओडब्ल्यू से सीमांकन से संबंधित बातचीत का निर्देश दिया। औपचारिक बैठक में सचिव कल्पना सिंह ने कहा कि शीघ्र भव्य मुख्य द्वार एवं गौशाला निर्माण के लिए अग्रसर कार्रवाई हेतु प्रयासरत हूं।जो प्रबंधन कमेटी के आम सहमति के आधार पर कार्य किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें