नेपाल से आने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखें: सीआई
बिस्फी में बेनीपट्टी के सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने औंसी थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की और विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवांछित व्यक्तियों के खिलाफ...

बिस्फी। बेनीपट्टी के सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने औंसी थाने का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थानों के विभिन लंबित कांडों की समीक्षा की। इंस्पेक्टर ने विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवांछित व्यक्तियों के विरुद्ध 107 तथा सीसीएक्ट की कारवाई करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार को गुंडा प्रस्ताव समर्पित करने का भी दिशा-निर्देश दिया। एनएच 527 बी पर नेपाल से आने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने को कहा। ताकी कोई भी व्यक्ति नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से जिले में प्रवेश नहीं कर सकें। मौके पर एसआई राजेश भारद्वाज,एसआई रौशन कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।