नेपाल सीमा परआधुनिक उपकरण नाइट विजन, एचएचटीई से निगरानी
भारत-पाक के बढ़ते तनाव के चलते इंडोनेपाल बॉर्डर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एसएसबी के जवान 24 घंटे पेट्रोलिंग कर रहे हैं और रात में थर्मल इमेजिंग व नाइटविजन सिस्टम से निगरानी रखी जा रही है। सभी...

जयनगर,एक संवाददाता। भारत- पाक के बढ़ते तनाव के बीच इंडोनेपाल बॉर्डर हाई अलर्ट पर है। बॉर्डर पर 24 घंटे पेट्रोलिंग चलायी जा रही है। केंद्र व राज्य सरकार निर्देश के आलोक में एसएसबी के जवान बॉर्डर पर पैनी नजर लगाये है। नाईटविजन सिस्टम व थर्मल इमेजिंग दूरबीन से रात्रि को विशेष निगाहवानी रखी जा रही है। ताकि कोई संदिग्ध व असमाजिक तत्व बॉर्डर से अवैध इंट्री व निकासी न कर सके। हरेक बीओपी पर डीएसएमडी यानि डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से सभी आनेजाने वालो की गहन जांच की जाती है। आने जाने वालो की आईडीप्रुफ का विधिवत वेरिफिकेशन एप द्वारा कर आने जाने दिया जा रहा है।
साथ ही वाहनों को एम परिवहन एप से वेरिफिकेशन किया जाता है। ताकि कोई भी संदिग्ध व असमाजिक तत्व इधर से उधर या उधर से इधर आवागमन न कर सके। बॉर्डर अतिरिक्त जवानो को चौकसी में लगाया गया है। जवान बॉर्डर के आउटपोस्ट के अलावे नेपाल से आने जाने वाले सभी छोटे बड़े जगहों पर 24 घंटे सघन गश्ती कर रही है। एसएसबी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी व डीसी विवेक ओझा ने बताया कि भारत-पाक तनाव के बीच बॉर्डर हाईअलर्ट पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।