किराना दुकान में लगी आग से संपति जलकर राख
लखनौर के बेलौंचा के वार्ड 10 में बाबा किराना दुकान में आग लगने से लाखों की सम्पत्ति जल गई। यह घटना शनिवार रात को शार्ट सर्किट के कारण हुई। दुकानदार त्रिलोचन ठाकुर ने आग लगने पर स्थानीय लोगों को जगाया।...

लखनौर। प्रखंड के बेलौंचा के वार्ड 10 में स्थित बाबा किराना दुकान में लगी आग में लाखों की परिसम्पतियां जल कर राख हो गयी। घटना शनिवार के देर रात्रि की बताई जाती है। आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी। दुकानदार त्रिलोचन ठाकुर रात में दुकान बन्द कर आवासीय घर में चले गए। वे घर में क्रिकेट मैच देख रहे थे। घर से बाहर आने पर दुकान से धुआं निकलते देखा। उन्होंने दुकान खोला तो देखा कि दुकान में रखा सामान धू-धू कर जल रहा था। आग की लपट देख वे किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए। दुकानदार ग्रामीणों को जगाया। सैकड़ों लोग आग बुझाने में लग गए। ग्रामीणों ने लखनौर थानाध्यक्ष एवं अग्निशमन अधिकारी को सूचना दी। कुछ देर के बाद अग्निशमन की दो गाड़ियां एवं थानाध्यक्ष रेणु कुमारी घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीण एवं अग्निशमन के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और आस पास के घरों को नुक़सान होने से बचा लिया गया। दुकानदार ने बताया कि गल्ला में रखा 20 हजार नगद राशि के साथ ही दस लाख से अधिक का किराना सामान तथा घर जल कर राख हो गया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उपस्थित हो गया है। पंचायत के उप सरपंच गणपति झा एवं पूर्व मुखिया उदय चन्द्र ठाकुर ने अग्निशमन एवं पुलिस पदाधिकारी के लेट से पहुंचने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से दुकानदार को अविलंब उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। अंचलाधिकारी रितु सोनी ने कहा कि सम्बन्धित कर्मचारी से जांच करवा कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।