सड़क किनारे सूखे पेड़ों से दुर्घटना की रहती आशंका
बाबूबरही में बरैल चौक और दोनवारीहाट के बीच एसएच दर्जे की मधुबनी लौकहा मेनरोड सड़क पर सूखे पेड़ों की समस्या बढ़ रही है। ये पेड़ दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, जिससे कई सवारों को खतरा है। स्थानीय लोगों ने...

बाबूबरही। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरैल चौक और दोनवारीहाट के बीच में एसएच दर्जे की मधुबनी लौकहा मेनरोड सड़क के दोनों किनारे करीब आधे दर्जन से अधिक पेड़ सूखे है। उन पेड़ों से हमेशा ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। दोनवारीहाट पुलिया के पास दो साल पूर्व एक बाइक सवार के साथ हादसा हो चुका है। सड़क से गुजरने वाले बाइक सवार पर डाली और टहनी गिरी जिससे मौके पर ही बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। सूखे पेड़ों की डाली और टहनी टूटने से कई सवार हादसों के शिकार हो चुके हैं। और सूखे पेड़ों को नहीं काटे जाने से हादसा टला नहीं है।
सड़कों से होकर गुजरने वाले सवार खौफ में रहकर परिचालन करने को विवश हैं। वहीं बरुआर में बीच सड़क पर पेड़ों की अवस्थित रहने से वाहनों को साइड मिलना मुश्किल हो जाता है। सड़कों के किनारे पानी बहाव वाले जगहों को मिट्टी से भर कर ऊंचा करने को लेकर पेड़ों के सूखने का सिलसिला जारी है। सड़कों के किनारे सार्वजनिक जगहों पर यह स्थिति जहां तहां आम बना हुआ है। हादसा होने पर स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगों में से एक सूखे पेड़ को हटाना और दूसरा पानी बहाव वाले जगहों पर मिट्टी भर कर ऊंचा करने से सूख रहे पेड़ों को संरक्षित करना रहता है। लेकिन अब तक कोई ठोस निदान नहीं हो सका है। जबकि आंधी पानी में पेड़ गिरने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।