समग्र सेवा अभियान की समीक्षा में आवेदन निष्पादन का निर्देश
समग्र सेवा अभियान की समीक्षा में आवेदन निष्पादन का निर्देश

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक के अंतर्गत डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा सोमवार को की गई। बैठक में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं से लोगो को लाभ दिलाने के लिए आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर के कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना से आच्छादन स्वच्छ ईंधन, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्र की सुलभता, जन्म प्रमाण पत्र से आच्छादन, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से आच्छादन, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड से आच्छादन, पीएम योजना से आच्छादन , भूमिहीनों को वास-भूमि वासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आच्छादन, बुनियाद केंद्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल जल योजना का आच्छादन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना से आच्छादन, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह सतत् जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री संपर्क योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय के बारे में संबंधित विभाग से आवेदन का निष्पादन व लंबित के बारे में समीक्षा किया।
साथ ही जल्द से जल्द आवेदन का प्रति को निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में सर्वे कराकर वंचित लोगों का आवेदन लेकर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए जिस पंचायत में शिविर लगना है वहां शिविर लगने से पहले वहां की समस्याओं से अवगत होना होगा एवं उसका यथासंभव निराकरण करना होगा। इस प्रकार शिविर वाले दिन आवेदनकर्ता को यथासंभव योजनाओं का लाभ दिया जा सके। बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, सीएस बीपी सिन्हा, डीडब्लूओ राजीव रंजन, एसडीसी शशी कुमार, डीआरडीए निदेशक सह डीपीआरओ नीरज कुमार, आईसीडीएस डीपीओ वंदना पाण्डेय एवं जिला तथा प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।