Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAllegations of Witchcraft Lead to FIR Against 24 Individuals in Bihar Villages
नवकरही व धनुषी में डायन प्रताड़ना का मामला दर्ज
बेनीपट्टी के नवकरही गांव में सुशीला देवी ने 10 लोगों पर डायन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने प्रताड़ित किया, मारपीट की और घर में आग लगाई। इसी तरह, धनुषी गांव की छठिया देवी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 16 April 2025 12:06 AM

बेनीपट्टी। अरेर थाना के नवकरही गांव के सुशीला देवी ने गांव के ही संदीप झा, पंकज झा, विकास मिश्र, चुल्हाई झा सहित दस लोगों के विरूद्ध डायन का अरोप लगाते हुए प्रताड़ित करने, मारपीट करने, घर में आग लगाने एवं रुपये सहित अन्य सामान ले जाने का आरोप लगाया है। अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि कोर्ट परिवाद के बाद न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू कर दिया गया है। वहीं बेनीपट्टी थाना के धनुषी गांव के छठिया देवी ने गांव के ही असर्फी सहनी सहित 14 लोगों पर डायन कह कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।