BNMU Pensioners Protest for Unpaid Dues and Benefits पेंशन भोगी शिक्षकेत्तर कर्मचारी समाज का धरना चार अप्रैल को, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBNMU Pensioners Protest for Unpaid Dues and Benefits

पेंशन भोगी शिक्षकेत्तर कर्मचारी समाज का धरना चार अप्रैल को

मधेपुरा में बीएनएमयू के पेंशन भोगी कर्मचारियों ने चार अप्रैल को अपनी पेंशन की राशि और अन्य मांगों के समर्थन में धरना देने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों का कहना है कि समय पर पेंशन का भुगतान नहीं हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 3 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
पेंशन भोगी शिक्षकेत्तर कर्मचारी समाज का धरना चार अप्रैल को

मधेपुरा, निज प्रतिनिधि। बीएनएमयू के पेंशन भोगी कर्मचारियों को पेंशन की राशि भुगतान नहीं होने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में चार अप्रैल को धरना दिया जाएगा। बीएनएमयू पेंशन भोगी शिक्षकेत्तर कर्मचारी समाज के संयोजक सह पूर्व सीनेट सदस्य हीरा कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा समय सीमा के अंदर पेंशन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कारण पेंशन भोगी कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अवमानना वाद के आलोक में वेतन विसंगति को जल्द दूर किया जाय तथा बकाये वेतनांतर एवं सेवानिवृत्ति लाभ की अंतर राशियों का भी भुगतान सुनिश्चित किया जाय। राज्य सरकार ‌द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन सामू‌हिक जीवन बीमा की राशियों का भुगतान सुनिश्चित किया जाय तथा एलएनएमयू के अधीन बकाये अंशों का भी भुगतान सुनिश्चित करवाया जाय। ग्रेच्युटी एवं अवकाश नगद राशियों के अंतर राशियों का भी भुगतान सुनिश्चित किया जाय। संवैधानिक अधिकारों के अधीन पीटीआई और लाईब्रेरियनों को कम से कम दो प्रोन्नतियों का लाभ देते हुए आर्थिक लाभ देकर भुगतान सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगों को लेकर कर अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर दीपनारायण यादव, कृष्ण कुमार यादव, राजेन्द्र यादव, अमरेन्द्र यादव, प्रभाकर मंडल, प्रकाश सिंह, रवीन्द्र साह, उत्तम लाल यादव, शिवकुमार यादव सहित अन्य पेंशन भोगी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।