Hindi Newsबिहार न्यूज़Lover killed girlfriend dead body in sasaram

झारखंड की लड़की, जा रही थी महाकुंभ, बिहार में मिली लाश; तफ्तीश में प्रेमी ने किया खौफनाक खुलासा

  • युवती को उसका प्रेमी कुंभ मेला घुमाने के नाम पर गुमला से लेकर चला और सासाराम में हत्या कर दी। बिहार और झारखंड पुलिस की संयुक्त तफ्तीश में पता चला कि शादी के लिए दबाव बनाने पर गला रेतकर हत्या कर दी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 14 Feb 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड की लड़की, जा रही थी महाकुंभ, बिहार में मिली लाश; तफ्तीश में प्रेमी ने किया खौफनाक खुलासा

बिहार की सासाराम पुलिस ने बीते 10 फरवरी को युवती की लाश बरामदगी मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। जिले के धौडांड़ थाना क्षेत्र के एनएच-दो के समीप रहूलिया गांव के समीप सरसो के खेत से लड़की की लाश बरमाद की गयी थी। मृतका की पहचान झारखंड के गुमला की रहने वाली 24 वर्षीया अनुरिका के रूप में की गयी। अनुरिका को उसके प्रेमी ने ही कुंभ मेला घुमाने के बहाने मौत के घाट उतार दिया था। हत्या की वजह जानकर आप भी सन्न रह जाएंगे।

दरअसल 11 फरवरी को सोशल मीडिया में चल रही खबरों पर झारखंड पुलिस ने सासाराम मुफस्सिल थानाध्यक्ष से संपर्क किया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सासाराम पुलिस गुमला के लिए रवाना हुई थी, जहां पर हत्या का उद्भेदन किया। अनुमंल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रेस प्रसंग में की गयी थी। उसके प्रेमी ने ही चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी जो डिलेवरी बॉय का काम करता है। गिरफ्तार डिलेवरी ब्वॉय ने पुलिस के समक्ष जुर्म कबूल कर लिया है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा में 4 साल की मासूम से दरिंदगी, DMCH में भर्ती; आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल सीडीआर काम आया

मृतका गुमला जिले की बिशुनपुर थाना अंतर्गत प्रकाश यादव की 24 वर्षीय पुत्री अनुरिका कुमारी है। बताया कि 10 फरवरी को बिशुनपुर थाने में युवती की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गई थी। युवती के परिजनों ने बताया कि अनुरिका की करीब दो वर्ष से गुमला के सोनू कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी पुष्टि मृतिका द्वारा प्रयोग किए मोबाइल नंबर की सीडीआर से भी हुई है।

ये भी पढ़ें:5 बच्चों की मां को हुआ इश्क, गुस्से में पति ने किया खौफनाक कांड

शादी का बना रही थी दबाव तो मार दिया

हत्यारोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह डिलेवरी ब्वॉय का काम करता था। इसी क्रम में उसकी मुलाकात अनुरिका से हुई थी। करीब दो वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती शादी करने का दबाव बना रही थी। परंतु वह शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए उसने हत्या की योजना बनायी। पांच फरवरी को योजना के अनुसार युवती को लोहरदग्गा मिलने के लिए बुलाया। इसी दौरान कुंभ मेला में चलने के लिए बोला। बाइक से कुंभ मेला जाने के बहाने धौडांड़ थाना क्षेत्र में एनएच-दो के बगल में खेत में ले गया और मौका देखकर अनुरिका पर पीछे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना को अंजाम देकर करीब 35-40 किमी दूर घटना में प्रयुक्त चाकू, दुपट्टा व मोबाइल फेंक दिया। बता दें कि घटना के बाद इलाके में कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे। लोग इस बात से हैरान थे कि आखिर कौन है जिसने लड़की को इतनी बेरहमी से दर्दनाक मौत दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें