प्रेमी ने लगाई फांसी, प्रेमिका हिरासत में; शादी की जिद पर अड़ा था दो बच्चों का बाप, पूरा मामला समझिए
शादीशुदा व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना सबसे पहले शाहकुंड की रहने वाली उसकी प्रेमिका ने पुलिस को दी। मृतक शादी की जिद को लेकर उसे वीडियो कॉल पर जान देने की धमकी दे रहा था।

बिहार के भागलपुर में एक किराए के लॉज में रह रहे राजस्थान के रहने वाले राजन उर्फ सेठ भारती (28) ने बुधवार देर रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह ललमटिया चौक पर राजस्थानी जलेबी बेचने का काम करता था। घटना ललमटिया थाना क्षेत्र की है। मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। प्रेमी दो बच्चों का बाप होते हुए उस युवती से शादी की जिद पर अड़ा था।
मृतक का पैतृक घर राजस्थान पाली बताया जाता है। शादीशुदा व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना सबसे पहले शाहकुंड की रहने वाली उसकी प्रेमिका ने पुलिस को दी। मृतक शादी की जिद को लेकर उसे वीडियो कॉल पर जान देने की धमकी दे रहा था। पुलिस के मुताबिक लड़की मृतक के कमरे के पास टमटम चौक से होकर गुजर रही थी। इसी बीच उसने मोबाइल से घटना की पूरी वीडियो बना ली।
एफएसएल जांच
घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया एसएचओ राजीव रंजन सदल बल मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरवाया। देर रात ही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कुछ सैंपल और गमछा एवं अन्य सामान जब्त किया। ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मृतक राजन पिछले पांच महीने से थाना के पास राजस्थानी खट्टी-मीठी जलेबी ठेले पर बेचने का काम करता था।
प्रेमिका हिरासत में
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक पहले से शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी हैं। बावजूद वह शाहकुंड की लड़की से प्रेम प्रसंग में पड़ गया था। उक्त लड़की को घटना के बाद पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ललमटिया के नसरतखानी में प्रेमी ने की थी आत्महत्या
इधर17 फरवरी को ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी इलाके में प्रेम-प्रसंग मे एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक नसरतखानी निवासी चुन्नीदेव प्रसाद सिंह का 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार था। मृतक की प्रेमिका ने ही थाने पहुंचकर पुलिस व उसके परिजनों को घटना की सूचना दी थी। जिस समय युवक ने आत्महत्या की उस वक्त घर में वो अकेला था। पिता ने बेटे के हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका पर लगाया था।