दिसंबर में लव मैरिज, मार्च में प्रेमिका ने क्यों किया सुसाइड; सुनसान में मिलते कपल की ग्रामीणों ने कराई थी शादी
- एफएसएल की टीम मौत के कारणों की बारीकियों से जांच कर रही है। यह मौत बैदा गांव के हर घर में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रथमदृष्टया इसे खुदकशी का मामला माना जा रहा है। लेकिन पुलिस हर ऐंगल से इसकी जांच कर रही है।

बिहार के बक्सर में लव मैरिज के तीन महीने बाद ही प्रेमिका ने सुसाइड कर लिया। मुरार थाना क्षेत्र के बैदा गांव स्थित प्रेमी के घर में फंदे से झूलते प्रेमिका के शव को पुलिस ने रविवार की देर शाम बरामद किया है। मौत की खबर मिलते ही डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी सहित परिवार के सभी सदस्य फरार हो चुके थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है
एफएसएल की टीम मौत के कारणों की बारीकियों से जांच कर रही है। यह मौत बैदा गांव के हर घर में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रथमदृष्टया इसे खुदकशी का मामला माना जा रहा है। लेकिन पुलिस हर ऐंगल से इसकी जांच कर रही है क्योंकि दोनों की शादी एक साथ पकड़े जाने के बाद लोगों ने करवा दी थी। प्रेमिका को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ससुराल में रखा गया था। घटना के बाद ससुराल वालों का फरार हो जाना संदेह पैदा कर रहा है।
गुप्ताधाम जाने के दौरान मिले थे दोनों
जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के बैदा गांव निवासी राहुल यादव के पुत्र कल्लू यादव सात माह पहले गुप्ताधाम दर्शन करने गया था। इसी दौरान रास्ते में रोहतास के दावथ थाना क्षेत्र के फतेहगंज गांव निवासी जयनाथ सिंह की पुत्री निराशा कुमारी से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल से बात भी होती थी। इस बीच कुंभ स्नान का बहाना कर कल्लू घर से निकला था। लेकिन कुंभ जाने के बदले युवती से मिलने उसके गांव पहुंच गया। तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। बाद में ग्रामीणों ने 30 दिसंबर को बिक्रमगंज कोर्ट में शादी करा दी थी।
घर के दरवाजे पर छोड़ भाग निकला
शादी के बाद परिजनों ने प्रेमिका निराशा कुमारी को प्रेमी के साथ बैदा भेज दिया। परिवार के लोग युवती को रखने पर राजी नहीं थे। लेकिन मुरार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को राजी होना पड़ा। रविवार की देर शाम बैदा स्थित कमरे में फंदे से झूलते निराशा कुमारी का शव मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले परिवार के लोग फरार हो चुके थे।
इस मामले में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम और एफ एस एल की जांच के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मृतका के मायके वालों के बयान पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द कांड का अनुसंधान कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।