Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Nitish broke BSP MLAs this time BSP has the key to power said Ramji Gautam

लालू-नीतीश ने बसपा विधायकों को तोड़ा, इस बार सत्ता की चाबी बीएसपी के पास; बोले रामजी गौतम

बीएसपी के राष्ट्रीय समन्वयक सह राज्यसभा सांसद रामजी ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार ने बसपा के विधायकों को तोड़ने का काम किया। सर्वजन समाज की रक्षा की बात करते हैं। जाति-धर्म और उच्च-नीच की बात नहीं करते है। बिहार में सत्ता की चाबी बसपा के पास है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
लालू-नीतीश ने बसपा विधायकों को तोड़ा, इस बार सत्ता की चाबी बीएसपी के पास; बोले रामजी गौतम

बिहार में सत्ता परिवर्तन तय है। सत्ता की मास्टर चाबी बसपा के हाथों में होगी। उक्त बातें बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कही। वह शहर के संजय वाटिका में भभुआ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बसपा राष्ट्रीय पार्टी है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए मान्यवर कांशीराम के बाद बसपा प्रमुख बहन मायावती कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा के शासन में गुंडा माफिया इलाके छोड़कर भाग गए और जो नहीं भागे वह जेल की सलाखों के पीछे धकेले गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार ने बसपा के विधायकों को तोड़ने का काम किया। सर्वजन समाज की रक्षा की बात करते हैं। जाति-धर्म और उच्च-नीच की बात नहीं करते। केंद्रीय प्रभारी अधिवक्ता सुरेश राव ने कार्यकर्ताओं को कहा कि बिहार में इस बार 25 से अधिक विधानसभा के निर्वाचित सदस्य होंगे। प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि नीतीश-लालू के शासन में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। गरीबों का घर उजाड़ा जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल किशोर विवेक ने कैमूर की चारों सीट पर जीत दर्ज करने की बात कही।

ये भी पढ़ें:35 सालों में बिहार को बर्बाद कर दिया; लालू, नीतीश पर प्रशांत किशोर पर हमला
ये भी पढ़ें:जात और भात के नाम पर वोट मत डालना; पीके का लालू, नीतीश और मोदी पर निशाना
ये भी पढ़ें:'गुजरा हुआ जमाना वापस नहीं आता…',पीके के मंच से लालू-नीतीश पर बरसे देवेंद्र यादव

प्रदेश महासचिव जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने युवाओं से कहा कि बसपा बहुजन महानायकों की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। यही विचारधारा बसपा को मजबूत करती है। नगर सभापति विकास तिवारी बबलू ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि बसपा चारों विधानसभा में मजबूत होगी। बैठक में ओमप्रकाश पांडेय, प्रभारी राजेंद्र कुमार, संतोष कुमार, जिला पार्षद विशंभर नाथ सिंह, नथुनी राम, बबुआ राम, राजनाथ राम, सुदामा माली, अली हुसैन, सरोज कुमार, डॉ. संतोष कुमार, संतलाल आदि थे। अध्यक्षता भभुआ विधानसभा अध्यक्ष पीतांबर कुमार एवं संचालन जिलाध्यक्ष छोटेलाल राम ने किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें