जात और भात के नाम पर वोट मत डालना; प्रशांत किशोर का लालू, नीतीश और मोदी पर निशाना
बिहार में उपचुनाव के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी, सीएम नीतीश और लालू यादव पर हमला बोलते हुए लोगों से जात और भात के नाम पर वोट न डालने की अपील की है।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों से जात (जाति) और भात (मुफ्त राशन) के नाम पर वोट नहीं डालने की अपील की। जात और भात के जरिए पीके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जात और भात के नाम पर वोट डालने की वजह से ही बिहार लंबे समय से पिछड़ा हुआ है। कैमूर जिले के रामगढ़ में बुधवार को जन सुराज की रैली को संबोधित करते हुए पीके ने ये बातें कहीं। बता दें कि रामगढ़ समेत बिहार की चार विधानसभा सीटों पर नवंबर में उपचुनाव होने जा रहे हैं। पीके की पार्टी ने चारों सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के खिलाफ कैंडिडेट उतारे हैं।
प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में अब तक सत्ता में रही विभिन्न पार्टियों के साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भी राज्य की अनदेखी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव और नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को 35 साल तक जात (जाति) की राजनीति में फंसाए रखा। अब पिछले 10 सालों से पीएम मोदी यहां की जनता को पांच किलो भात यानी मुफ्त राशन के बदले में धोखा दे रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर वे अपने और बच्चों के लिए बेहतर भविष्य चाहते हैं तो जात और भात के नाम पर वोट देना बंद करें।
पीके ने लोगों से कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट न दें। क्योंकि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा का चुनाव बीजेपी सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ने जा रही है। अगर बीजेपी को वोट देते हैं तो इससे नीतीश के हाथ मजबूत होंगे और उनकी परेशानियां जारी रहेंगी।
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासनकाल में अपराधियों का आतंक था। अब नीतीश कुमार के कार्यकाल में उसकी जगह बेलगाम नौकरशाही के आतंक ने ले ली है। बिहार में भूमि सर्वे के चलते उथल-पुथल मची हुई है। बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य किए जाने के बाद से लोगों का बिल ज्यादा आ रहा है। बिना किसी चेतावनी के उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
बता दें कि बिहार की रामगढ़, तरारी, बेलागंज और तरारी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इसी महीने राजनीतिक दल के रूप में गठित पीके की जन सुराज पार्टी चारों सीटों पर कैंडिडेट उतारकर आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी जैसी प्रमुख पार्टियों को चुनौती दे रही है।