Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalan Singh clarified on the statement Muslims do not vote for JDU said Nitish does not work for votes

'मुसलमान JDU को वोट नहीं देते' वाले बयान पर ललन सिंह की सफाई, बोले- नीतीश वोट के लिए काम नहीं करते

'मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते हैं' वाले अपने बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जेडीयू को वोट देते हैं या नहीं, फिर भी नीतीश कुमार उनके उत्थान-विकास के लिए काम करते रहेंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से जेडीयू सांसद ललन सिंह के 'मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते हैं' वाले बयान पर बिहार की सियासत गर्मायी हुई है। आरजेडी समेत विपक्षी दलों ने ललन सिंह को घेरा है। अब इस मामले पर खुद ललन सिंह सफाई दी है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार वोट के लिए काम नहीं करते, वो बिहार की बेहतरी के लिए काम करते हैं। नीतीश कुमार ने पिछले 19 साल में समाज के हर वर्ग के सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए काम किया है और उसी का नतीजा है कि आज बिहार बदल रहा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग वोट देते हैं या नहीं, इसका कोई अर्थ नहीं है।

ललन सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर में मैंने कहा था, कि अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक, और आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने और मदरसों की स्थिति को सुधारने के लिए नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है। बिहार में नीतीश कुमार ने जो काम किया है वो पूरे देश के किसी भी राज्य में नहीं हुआ है, ये पूरी दुनिया में एक मिसाल है। इसलिए मैंने कहा कि वो (मुसलमान) वोट नहीं भी देते हैं, फिर भी नीतीश कुमार उनके उत्थान और विकास के लिए काम करते हैं, और करते रहेंगे।

आपको बता दें ललन सिंह के बयान पर विपक्षी नेताओं ने जमकर हमला बोला, राजद नेता अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने कहा कि ललन सिंह जदयू से अधिक भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उनकी भाषा बता रही है कि वे भाजपा के हो गए हैं। लोकसभा में भी उन्होंने वक्फ बिल का समर्थन किया था। ललन सिंह का समाज जदयू के साथ नहीं है। जदयू की अब कोई नीति नहीं रह गई है। वहीं ओवैसी की पार्टी AIMIM के अख्तरुल ईमान ने कहा कि किसी धर्म विशेष को निशाना बनाना संविधान के खिलाफ है। ललन सिंह का चरित्र उजागर हो गया है। मुसलमानों की अनदेखी की जा रही है। जदयू अब भाजपा की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें:ललन सिंह के बयान को नीतीश के मंत्री ने नकारा, बोले- सबका वोट जेडीयू को मिलता है

वहीं इस मामले पर जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने ललन सिंह का बचाव किया। जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ललन सिंह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है, उनके कहने का अर्थ यह है कि हमने मुसलमानों के लिए जितना काम किया, उस हिसाब से जदयू को वोट नहीं मिल रहा है, इसका हमें दर्द है। वहीं बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि यह सच है कि मुसलमानों को विकास से कोई मतलब नहीं है। वे विकास के नाम पर वोट नहीं करते हैं। 21वीं सदी में भी वक्फ बोर्ड की बात कर रहे हैं

अगला लेखऐप पर पढ़ें