Train Cancellations and Delays Due to Mega Block on Kiul-Jamalpur Rail Line सात घंटे का मेगा ब्लाक, एक ट्रेन रद्द, 10 बिलंब, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTrain Cancellations and Delays Due to Mega Block on Kiul-Jamalpur Rail Line

सात घंटे का मेगा ब्लाक, एक ट्रेन रद्द, 10 बिलंब

सात घंटे का मेगा ब्लाक, एक ट्रेन रद्द, 10 बिलंब

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 18 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
सात घंटे का मेगा ब्लाक, एक ट्रेन रद्द, 10 बिलंब

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल-जमालपुर रेलखंड पर मेगा ब्लॉक रहने के कारण मोकामा, किऊल एवं पटना से खुलने वाली एवं जमालपुर की ओर जाने वाली अधिकांश मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। जिससे कि लोकल यात्रियों को अपना यात्रा रद्द करना पड़ा। मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल रेल लाइन पर मसुदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच एक लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 23 के नीचे सबवे बनाने का काम को लेकर शनिवार को 7 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं, कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया और कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया।

इससे यात्रियों को खासकर गर्मी के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे के द्वारा ब्लॉक सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिया गया। ट्रेनें बंद होने की खबर मिलने के बाद यात्री प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम और जहां जगह मिली, वहां बैठ गए. तेज गर्मी के कारण लोगों को और परेशानी हुई। ब्लॉक की वजह से एक ट्रेनें पूरी तरह रद्द की गईं। 10 ट्रेनें बीच में ही रोक दी गईं और कई ट्रेनों का समय बदल दिया गया। तीन ट्रेन का आंशिक समापन व प्रारंभ किया गया। विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ और दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेनें 3 से 5 घंटे देरी से चलीं। दानापुर-साहिबगंज, पटना-दुमका और गया-जमालपुर पैसेंजर जैसी ट्रेनें भी काफी देर से चलीं। ट्रेनों के रद और विलंब परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। किउल स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए रेलवे यात्री ने बताया कि मेगा ब्लॉक की जानकारी नहीं थी इसलिए समय पर ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आए हुए है।उन्होंने कहा कि हमलोग दिल्ली जाने के लिए विक्रमशिला पकड़ने आए है लेकिन वह समय से लेट है। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के रतनपुर स्टेशन पर समपार सं. 16 के स्थान पर सब-वे के आरसीसी बक्स के लाचिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया। रेलवे के पी सुबंधु ने बताया कि भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के रतनपुर स्टेशन के पास समपार संख्या 16 के स्थान पर सब-वे के निर्माण हेतु आरसीसी बक्स के लॉचिंग 07 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 63423/63424 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर का परिचालन रद्द किया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से 04 घंटे बिलंब से खुली। गाड़ी संख्या 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस भागलपुर से 05 घंटे बिलंब, गाड़ी संख्या 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस भागलपुर से 02 घंटे बिलंब, गाड़ी संख्या 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस मालदा टाउन से तीन घंटे बिलंब, गाड़ी संख्या 13236 दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस दानापुर से 05 घंटे बिलंब, गाड़ी संख्या 13235 साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस साहेबगंज से 05 घंटे बिलंब, गाड़ी संख्या 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस पटना से 05 घंटे बिलंब, गाड़ी संख्या 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस दुमका से 05 घंटे बिलंब, गाड़ी संख्या 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबथ एक्सप्रेस आनंद विहार से 05 घंटे बिलंब, गाड़ी संख्या 53408 जमालपुर-रामपुर हाट पैसेंजर जमालपुर से 02 घंटे बिलंब व आंशिक समापन एवं प्रारंभ कर चलायी जाने वाली राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13230 राजेन्द्रनगर-गोड्डा एक्सप्रेस का आंशिक समापन किउल तक किया गया था। यह गाड़ी संख्या 13229 गोड्डा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस बनकर किउल से ही खुली अर्थात गाड़ी संख्या 13230/13229 किउल और गोड्डा के मध्य रद्द रही। मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13409 मालदा टाउन-किउल एक्सप्रेस का आंशिक समापन भागलपुर किया गया जायेगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 13410 किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस बनकर खुलेगी अर्थात गाड़ी संख्या 13409/10 भागलपुर और किउल के मध्य रद्द रही। गर्मी के कारण पानी के लिए परेशान रहे यात्री कई ट्रेने बिलंब होने के कारण यात्रीयों को पानी की समस्या से जुझना पडा। इस दौरान बेतहासा गर्मी के कारण लोग परेशान नजर आए। लोग पानी के लिए नल ढुढते नजर आए हलांकि पानी गर्म रहने के कारण उन्हे बोतल बंद पानी खरीद कर पीना पडा। सबसे अधिक बिमार, बृद्व महिला को परेशानी हो रही थी। यात्रीयों ने मांग किया कि अगर मेगा ब्लाक हो तो यात्रीयों को बैठने व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था कराई जानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।