पूर्व प्रबंधक द्वारा 82.50 लाख ऋण निकासी की जांच
पूर्व प्रबंधक द्वारा 82.50 लाख ऋण निकासी की जांच

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक शाखा के पूर्व प्रबंधक सौरभ कुमार के द्वारा अपने नाम से 82.50 लाख के ऋण राशि की निकासी मामले की जांच की जा रही है। विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा ऋण निकासी मामले की तेजी से जांच की जा रही है। फिलहाल पूर्व प्रबंधक को मुंगेर जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक प्रधान शाखा के अधिकारियों के द्वारा निलंबित करने का समाचार है। उनके बदले यहां प्रबंधक के रूप में चंदन कुमार सिन्हा कार्यरत हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि पूर्व प्रबंधक के द्वारा निजी स्तर से कार्य वश ऋण की राशि की निकासी गई और वे इस राशि को जमा भी कर देंगे।
प्रधान कार्यालय के द्वारा जांच कार्य किया जा रहा है। उन्हें निलंबित किया गया है। प्रधान कार्यालय के अधिकारी के द्वारा एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय थाना में आवेदन पत्र भी दिया गया है। थानाध्यक्ष भगवान राम ने कहा कि आवेदन पत्र की जांच का कार्य किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।