Home Guard Recruitment 1010 Women Participate in Physical Test in Lakhisarai होमगार्ड बहाली में महिला अभ्यर्थियों में दिखा जोश, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsHome Guard Recruitment 1010 Women Participate in Physical Test in Lakhisarai

होमगार्ड बहाली में महिला अभ्यर्थियों में दिखा जोश

होमगार्ड बहाली में महिला अभ्यर्थियों में दिखा जोश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 14 May 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड बहाली में महिला अभ्यर्थियों में दिखा जोश

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। गांधी मैदान में मंगलवार को होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तहत आयोजित महिला अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह छह बजे से ही महिलाओं का दौड़ कराया गया। बहाली प्रक्रिया में कुल 1400 महिला अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 1010 महिलाएं दौड़ परीक्षा में शामिल हुईं। इनमें से 989 अभ्यर्थियों ने दौड़ पूरी कर सफलता प्राप्त की और अगले चरण में प्रवेश किया। फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित रूप से पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। दौड़ की प्रक्रिया को कुल दस राउंड में संपन्न कराया गया, जिससे भीड़भाड़ न हो और हर अभ्यर्थी को पर्याप्त मौका मिले।

दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को इसके बाद लॉन्ग जंप, हाई जंप, हाइट माप और गोला फेंक जैसी शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। लॉन्ग जंप के लिए चार, हाई जंप के लिए छह और गोला फेंक के लिए चार कैंप बनाए गए थे। प्रशासन ने समयबद्धता को लेकर सख्ती बरती। सुबह 8 बजे के बाद आने वाली किसी भी महिला अभ्यर्थी को परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। ज्ञात हो कि जिले में होमगार्ड की कुल 127 पदों पर बहाली होनी है, जिनमें 41 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। महिला अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी यह दर्शाती है कि अब महिलाएं सुरक्षा सेवाओं में भी आत्मविश्वास के साथ आगे आ रही हैं। इस आयोजन ने जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक संदेश दिया है। होमगार्ड बहाली में महिला अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या में भागीदारी यह साबित करती है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाएं अब अपने भविष्य को लेकर अधिक जागरूक हो चुकी हैं। मौके पर चिकित्सा टीम, जल की व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी सक्रिय रहे, जिससे कोई असुविधा न हो। इस बहाली प्रक्रिया को लेकर स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भी उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में परिजन अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए परीक्षा स्थल तक पहुंचे। युवतियों के दौड के दौरान अस्पताल के बांड्री बाल पर खडे लोगों के हुडदंग व सीटी बजाने पर पुलिस के द्वारा सभी को खदेडा गया। पुलिस टीम सदर अस्पताल के अंदर जाकर सभी को हटाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।