टोटो दुर्घटनाग्रस्त, सवार दो यात्री घायल
टोटो दुर्घटनाग्रस्त, सवार दो यात्री घायल

हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित कैंदी गांव के समीप अज्ञात वाहन से चकमा खा कर एक टोटो वाहन सड़क किनारे गड्ढे में चला गया। जहां आनन फानन में स्थानीय द्वारा टोटो पर सवार लोगों को निकाला गया। इस दौरान किसी राहगीर द्वारा घटना की जानकारी हलसी पुलिस दी गई। जहां मौके पर पहुंची हलसी थाना की पुलिस ने घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हलसी में भर्ती कराया। जहां उपस्थित चिकित्सक डा. रहमान ने प्राथमिक उपचार कर एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान प्रतापपुर गांव निवासी सुरेश पासवान के पुत्र श्यामसुंदर पासवान तथा गुड्डू कुमार के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामसुंदर पासवान अपने परिवार के साथ टोटो पर सवार होकर जमुई जिले के भगबन्ना गांव में भगिनी की शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर प्रतापपुर जा रहे थे तभी अज्ञात चारपहिया वाहन द्वारा चकमा दिया गया।जिससे टोटो पलट गया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि टोटो पलटने की जानकारी मिलते ही गश्ती दल को भेजकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।