Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसराय30-Day Art Workshop Concludes at Jawahar Navodaya Vidyalaya with Musical Performances

कबीर की रचना झिनी झिनी बिनी चदरिया पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

कबीर की रचना झिनी झिनी बिनी चदरिया पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 18 Sep 2024 07:51 PM
share Share

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे 30 दिवसीय शिक्षा में कला कार्यशाला का मंगलवार को विधिवत समापन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य रवि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम के बीच छात्र-छात्राओं ने ध्रुपद शैली में राग यमन की प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे बंदिशों में शामिल दुर्गे दायिनी जगत कल्याणी और मूरत मन भय सुंदर सलोने की प्रस्तुतियों की हर किसी ने सराहना की। प्रशिक्षक के रूप में बनारस से आये आदित्य दीप ने चौताल जबकि मनोज कुमार के द्वारा राग भूपाली में गणेश वंदना, राग मेघ एवं सुर मल्हार की प्रस्तुति दी गई। साथ ही भोपाल से आये प्रशिक्षक संजीव झा द्वारा राग चरुकेशी में प्रस्तुत की गई कबीर की रचना झिनी झिनी बिनि चदरिया की कर्णप्रिय प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व स्थानीय स्तर के सुर साधक व बड़हिया निवासी गोपाल सिंह को विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। आखिर में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्राचार्य व वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार ने सभी आगंतुक अतिथियों, प्रशिक्षकों के लिए आशीर्वचन के साथ प्रशिक्षित छात्र छात्राओं के प्रति उन्नति की कामना की। जिन्होंने कहा कि स्वर और संगीत से समृद्ध हुए नवोदय के बच्चे निश्चित ही विलुप्त होने की ओर बढ़ रहे शास्त्रीय संगीत को बेहतर आयाम प्रदान करने का काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें