Health Minister Mangal Pandey Receives Memorandum on Healthcare Issues in Pothia Block सीएससी की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsHealth Minister Mangal Pandey Receives Memorandum on Healthcare Issues in Pothia Block

सीएससी की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पोठिया के बीस सूत्री जिला सदस्य संजय उपाध्याय ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पोठिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की समस्याओं के बारे में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चिकित्सकों और स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 17 May 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
सीएससी की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पोठिया। निज संवाददाता बीस सूत्री जिला सदस्य संजय उपाध्याय ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोठिया, चिचुआबाड़ी सीएससी तथा फाला स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। मंत्री को सौंपे गए आवेदन में मांग की गई है कि पोठिया प्रखंड मुख्याल स्थित संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों एएनएम, जीएनएम, ड्रेसर, की योगदान कराए जाने की मांग की है। इस प्रकार चिचुआबाड़ी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में प्रर्याप्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों तो वहीं फाला पंचायत स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में चिकित्सक,सहित स्वास्थ्य कर्मियों की योगदान कराए जाने की मांग की गई है।

बताते चले कि पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 7 डाक्टर का पद सृजित है। जबकि अस्पताल में एक ही चिकित्सक से ओपीडी सहित अन्य कार्य चल रहा है। अस्पताल में कुल एएनएम सृजित पदों की संख्या 102 बताया जाता है। जबकि फिलहाल महज 56 एएनएम ही कार्यरत है। वहीं पोठिया प्रखंड के तहत 44 एचएससी संचालित होने बात कही गई। प्रत्येक एचएससी में यूनिट के तहत मे दो एएनएम की तैनाती होनी चाहिए, लेकिन विडंबना ही कहा जाय की वर्तमान में एक-एक एएनएम की ही तैनाती है। वहीं एमजीएम में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस वार्ता की। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास, भाजपा नेत्री स्वीटी सिंह, हरि अग्रवाल, वरुण सिंह मिथिलेश मिश्रा, राजेश गुप्ता, पवन सिंह, कौशल कुमार झा, पंकज साहा मानू, अरविंद मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।