शहरी नगर निकायों को 41.39 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे सीएम
शहरी नगर निकायों को 41.39 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे सीएम शहरी नगर निकायों को 41.39 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे सीएम

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि (विनय कुमार अजय) किशनगंज के शहरी नगर निकायों में विकास के लिए सरकार ने पिटारा खोल दिया है। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अन्तर्गत नगर परिषद किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज व पौआखाली नगर पंचायत में विकास की गंगा बहने जा रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से शहरी नगर निकायों में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर स्थानीय स्तर पर एनआइसी हॉल में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। खगड़ा-मझिया ब्रिज निर्माण, चाइल्ड पार्क से लेकर सड़क, नाला सहित अन्य योजनाओं से नगर परिषद व नगर पंचायतों में विकास कार्यों की बयार बहने जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत नगर परिषद किशनगंज की 5 योजनाओं, नगर पंचायत बहादुरगंज की 4, नगर पंचायत ठाकुरगंज 2 व नगर पंचायत पौआखाली की 3 योजनाओं का शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। इन योजनाओं की कुल लागत 41 करोड़ 39 लाख 11 हजार 922 रुपये है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री द्वारा मंगलवार को जिन योजनाओं को शिलान्यास किया जायेगा, उसकी मांग वर्षों से की जा रही थी। जो अब पूरा होने वाला है। स्थानीय स्तर पर आज होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण प्रभारी मंत्री से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों को भेजा गया है। राजनीतिक पंडितो की मानें तो चुनावी मौसम में विकास से कोई इलाका अछूता न रह जाये, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार जल्द ही नगर विकास मंत्री भी किशनगंज आने वाले हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी किशनगंज का दौरा करके विकास योजनाओं का शिलान्यास कर चुके हैं। राजनीतिक जानकार की मानें तो वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम वर्ग की सरकार से नाराजगी को देखते हुए किशनगंज सहित सीमांचल में विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है ताकि वक्फ बिल को लेकर उपजे अंसतोष का डैमेज कंट्रोल किया जा सके। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजनाओं के तहत किशनगंज नगर परिषद, ठाकुरगंज, पौआखाली, बहादुरगंज नगर पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास सीएम द्वारा मंगलवार को पटना से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। विशाल राज, डीएम किशनगंज। शहरी विकास योजना व उसकी लागत नगर परिषद किशनंज 1. अनुमंडल कार्यालय, खेल भवन एवं खगड़ा स्टेडियम के पीछे चाईल्ड पार्क का निर्माण - 18,58,14,77.00 रुपये 2.वार्ड संख्या-31 में हवाई अड्डा ढेकाभिंजा से यादव टोला भाया पोठिया होते हुए बंगाल सीमा तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य।-20,02,11,45.00रुपये 3.खगड़ा-मझिया ब्रिज निर्माण।-7,99,44,200.00रुपये 4.नगर परिषद्, किशनगंज अन्तर्गत वार्ड नंबर 33 में खगड़ा से बंगाल सीमा भाया जुलजुली सड़क निर्माण।-6,97,24,000.00 रुपये 5.वार्ड नं-02 में इमली गोला चौक से कबीर चौक होते हुए कजलामनी मुख्य नाला तक नाला निर्माण कार्य-2,49,81,100.00 रुपये नगर पंचायत बहादुरगंज 6.चन्द्रवार मिल्लिक पंचायत में निर्मित कचड़ा प्लांट में चाहारदिवारी निर्माण कार्य।-6,6,87,600.00 रुपये 7.स्टेट हाइवे 99 से भाया एहतेशाम अंजुम के घर होते सिकन्दर चौक तक सड़क-सह-मनाला निर्माण कार्य।-1,38,64,800.00रुपये 8.झांसी रानी चौक से मिलील स्कूल एवं हाईस्कूल बजरंगबली मंदिर होते हुए शिवमंदिर चौक तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य।- 2,2,87,800.00 रुपये 9.डॉ. इन्द्र मोहन के घर भाया गर्ल्स हाई स्कूल से गुणाधार तक मास्टर नाला निर्माण कार्य। (वार्ड नं0-14 एवं 11)- 3,92,83,900.00 रुपये नगर पंचायत ठाकुरगंज 10.जुबली चौक से जिलेबिया मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ आर.सी.सी. नाला (वार्ड नं-01, 02, 05 एवं 06) निर्माण कार्य।- 4,65,99,500.00रुपये 11. नगर पंचायत, ठाकुरगंज क्षेत्र अन्तर्गत थाना चौक से पेट्रोल पम्प चौक तक सड़क के दोनों तरफ आर.सी.सी. नाला (वार्ड नं-07, 08, 09, 10 एवं 11) निर्माण कार्य। - 4,85,47,900.00रुपये नगर पंचायत पौआखाली 12.एल.आर.पी. चौक से पंचायत भवन तक सड़क के दोनों तरफ आर सी सी नाला (वार्ड नं-04-05)- 1,05,27,000.00रुपये 13.शिव ठाकुर के दुकान से पवना पुल तक सड़क के दोनों तरफ आर.सी. सी. नाला (वार्ड नं.-06, 07 एवं 06)- 2,24,48,400.00रुपये 14.पौआखाली थाना से हीरो शोरूम तक सड़क के दोनों तरफ आर.सी.सी. नाला (वार्ड नं-5) -10,41,31,00.00रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।