Hindi Newsबिहार न्यूज़Khan Sir and Guru Rehman who reached protest opposed by BPSC candidates

बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरने में पहुंचे खान सर और गुरु रहमान का विरोध, छात्र बोले- इनका क्या काम

पटना में चल रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरने में पहुंचे खान सर और गुरु रहमान का कुछ छात्रों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के धरने में इन लोगों (कोचिंग संचालकों) का क्या काम है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSat, 28 Dec 2024 06:58 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का धरना शुक्रवार को 9वें दिन भी जारी रहा। अभ्यर्थियों के समर्थन में चर्चित कोचिंग संचालक खान सर और गुरु रहमान समेत अन्य शिक्षक भी पहुंचे। हालांकि, खान सर और गुरु रहमान को कुछ अभ्यर्थियों का विरोध झेलना पड़ा। उन्होंने सवाल उठाए कि छात्र-छात्राओं के धरने में कोचिंग संचालकों का क्या काम है।

दूसरी ओर, अभ्यर्थियों के धरना को देखते हुए गर्दनीबाग और आसपास के इलाके सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई, ताकि अभ्यर्थी अति सुरक्षित इलाके में न जमा हो जाएं। दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति धरना स्थल पर की गई है, ताकि किसी तरह की अनहोनी होने पर निपटा जा सके। तिरहुत स्नातक से निर्दलीय एमएलसी एवं शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी भी शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचे और बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन किया।

ये भी पढ़ें:पहले GDP, फिर पुल, अब BPSC गिर गई; छात्र आंदोलन में शामिल हुए खान सर

खान सर ने धरना स्थल पर अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीपीएससी पीटी परीक्षा में धांधली हुई है। अगर गड़बड़ी नहीं हुई तो आयोग सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं दिखा रहा है। अनुपस्थित परीक्षार्थियों के उसका बेंच बाहर क्यों ले जाया गया। ये सभी पहलू जांच के विषय हैं। खान सर ने पूरी परीक्षा को रद्द कर, फिर से एग्जाम कराने की मांग की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें