Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाTwo Youths Missing After Drowning During Bathing at Ganga Ghat in Parbatta

दाह संस्कार में शामिल होने गए दो युवक स्नान के दौरान लापता

परबत्ता प्रखंड के गंगा घाट अगुवानी में दाह संस्कार के बाद स्नान के दौरान चार युवक गहरे पानी में चले गए। दो को बचा लिया गया जबकि दो अब भी लापता हैं। लापता युवकों की खोजबीन जारी है। घटना की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 20 Aug 2024 06:54 PM
share Share

परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के गंगा घाट अगुवानी में दाह संस्कार के बाद राका घाट में स्नान के दौरान चार युवक गहरे पानी में चला गया। जिसमें से दो लोगों को स्थानीय लोगों ने तो बचा लिया लेकिन दो युवकों का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। लापता युवक परबत्ता थाना अन्ततर्गत मड़ैया ओपी क्षेत्र के मड़ैया गांव निवासी गांव निवासी सिकंदर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार व सुधो चौरसिया का 19 वर्षीय पुत्र राजा कुमार बताया जा रहा है। बताया जाता है कि दाह संस्कार के बाद स्नान करने के लिए चारों युवक गए। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और संतुलन बिगड़ने से चारों डूबने लगे। इसमें से दो युवकों को को स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया, लेकिन दो अन्य युवक तेज धारा में लापता हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पिपरा लतीफ पंचायत के मडै़या गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी बुजुर्ग श्रीकांत सिंह की मृत्यु के बाद दाह संस्कार में सभी लोग अगुवानी पहुंचे थे। बाढ़ के चलते जीएन बांध पर ही अंतिम संस्कार करना पड़ा। दाह संस्कार बाद स्नान के लिए यह सभी लोग राका गांव स्थित गंगा घाट पहुंचे। इस जगह गहरा गड्ढा होने के कारण स्नान के दौरान दोनों युवक काफी गहरे पानी में चला गया। हलांकि सूचना मिलते ही मौके पर सब-इंस्पेक्टर अजय यादव दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि शाम होने के चलते एसडीआरएफ की टीम नहीं आ पायी। ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन जारी है। घटना की गोगरी एसडीओ एवं अंचल अधिकारी को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनो के बीच कोहराम मच गया। इधर सीओ मोना गुप्ता ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें