सिविल कोर्ट में तैनात होमगार्ड का आकस्मिक निधन, शोक
सिविल कोर्ट में तैनात होमगार्ड का आकस्मिक निधन, शोकसिविल कोर्ट में तैनात होमगार्ड का आकस्मिक निधन, शोकसिविल कोर्ट में तैनात होमगार्ड का आकस्मिक निधन, शोक

सिविल कोर्ट में तैनात होमगार्ड का आकस्मिक निधन, शोक सिविल कोर्ट में तैनात होमगार्ड का आकस्मिक निधन, शोक गोगरी, एक संवाददाता गोगरी सिविल कोर्ट में तैनात होमगार्ड के जवान सिफी यादव का गुरुवार को आस्कमिक निधन हो गया। वे परबत्ता प्रखड के बन्देहरा गांव का रहने वाला था। बताया गया कि होमगार्ड जबान सिफी यादव गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। उनके परिजनों को सूचना मिलते ही गोगरी पहुंचे और उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल इलाज कराने गए तो अस्पताल के चिकित्सक ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है।
इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की खबर पर गोगरी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दो दिनों में 22 शस्त्रधारकों के शस्त्रों की हुई जांच बेलदौर, एक संवाददाता। थाना परिसर में गुरुवार को शस्त्र धारकों के शस्त्रों की जांच की गई। बीडीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिविर के दूसरे दिन नौ शस्त्रधारकों के शस्त्रों की जांच की गई। जबकि इससे पहले बुधवार को 13 शस्त्र धारकों के शस्त्रों की जांच की गई थी। बीडीओ के मुताबिक सत्यापन के समय वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार शस्त्र धारकों की उपस्थिति अनिवार्य है। वैसे शस्त्र धारक जो अपने द्वारा अधिकृत दूसरे व्यक्ति के शस्त्र देकर इसका सत्यापन करवाना चाहेंगे। उनका सत्यापन नहीं किया जाएगा। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के मुताबिक थाना अभिलेख में थाना क्षेत्र में 71 शस्त्रधारक हैं। फोटो: 10 कैप्शन: बेलदौर: गुरुवार को शस्त्र की जांच करते बीडीओ। दो पक्षो में मारपीट में तीन लोग घायल, किया भर्ती गोगरी, एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ीचक वार्ड नं-18 में दो पक्षो के बीच मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग गुरुवार को गभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया। एक पक्ष के पीड़ित अनुज कुमार अनुज की पत्नी बबीता देवी ने गोगरी थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है। जिसमे उन्होंने कहा कि वे अपने पति के साथ रात्रि में अपने घर बड़ी चक लौट रहे थे कि भगवान हाईस्कूल मैदान के पास 10-12 लोग घेर कर उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर उनके पास से नगदी रुपया एवं कान से बाली खिंच लिया। विरोध करने पर जमकर पिटाई कर दिया। स्थानीय लोगो के हस्तक्षेप से माहौल शांत हुआ। घायल लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। रामधुनी महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा पकरैल पंचायत के विन्दटोली में तीन दिवसीय रामध्वुनी महायज्ञ हुआ शुरू जय श्री राम, के जयकारों से पूरा माहौल हुआ गुंजायमान महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के विन्दटोली में तीन दिवसीय रामध्वुनी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। पुरोहित छोटु मिश्रा के द्वारा कलश में वैदिक मंत्रोच्चार कर के गंगा जल भरा गया। शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर बिन्दटोली, उदयपुर, गांधीनगर, विश्वकर्मा नगर,चंदनपुर होते हुए माधवपुर, सिरनियांटोल,शादीपुर विधार्थी टोल होकर यज्ञ स्थल पर पहुंचा। कलश यात्रा में करीब 251 कन्या कुंवारी तथा विवाहित महिलाओं ने भाग लिया। कलशयात्रामें जगह-जगह पर पेयजल व पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गयी थी। श्रद्धालुओं के आस्था को कड़ाके की धुप व तपती धरती भी डिगा नही पाऐ। खाली पांव पैदल करीब पांच किलोमीटर की सफर करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जय श्री राम के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया। व्यवस्थापक अर्जुन सरदार ने बताया की 72 घंटे की रामधुनी महायज्ञ में बंगाल से दो महिला मंडली सहित अन्य जिला के कई मंडली भाग ले रहे हैं। यज्ञ आठ से आगामी 10 मई तक चलेगा। कलश शोभायात्रा में तुरंती सिंह, छठु सिंह, भूमि सिंह, पृथ्वीचन्द्र दास, श्यामनंदन सिंह, इंदल कुमार विंंद, राम सकल शर्मा, रणवीर कुमार, सुबोध दास,उमेश सिंह, सकलदेव शर्मा, लालबहादुर शर्मा, विंदेश्वरी शर्मा, बबलू शर्मा आदि मौजूद थे। फोटो: 2 कैप्शन: महेशखूंट: पकरैल पंचायत के विन्दटोली में तीन दिवसीय रामधुनी महायज्ञ को लेकर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु। पार्टी व संगठन की सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका अहम: शास्त्री खगड़िया। एक प्रतिनिधि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की प्रदेशस्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला से गुरुवार को लौटने के बाद जदयू जिला प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी व संगठन की सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका अहम है। कार्यशाला का आयोजन के बैजू बिगहा स्थित बोधगया में हुआ। इस कार्यशाला में सोशल सेक्टर एवं मीडिया से जुड़ी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता, जिला प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, मीडिया सेल के प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए।खगड़िया लौटने के बाद जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि यह कार्यशाला पार्टी संगठन को मीडिया व डिजिटल माध्यमों से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास और सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रभावी मीडिया रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में मुख्यमंत्री की नीतियों, सुशासन मॉडल और विकास योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत करने के तौर-तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ता अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का तर्कसंगत व तथ्यात्मक जवाब देने में सक्षम होंगे। शास्त्री ने विश्वास जताया कि इस कार्यशाला के परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में स्पष्ट दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि 2025 से 2030 फिर से नीतीश का नारा बुलंद होगा। शिविर में दूसरे दिन 39 छात्र छात्राओं की हुई दिव्यांगता की जांच बेलदौर, एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन के सभागार में गुरूवार को आयोजित शिविर में 39 दिव्यांग छात्र छात्रओं की जांच की गई। जबकि बुधवार को पहले दिन 93 छात्र छात्राओं का दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए जांच हुई थी। इसमें दो दर्जन से अधिक छात्र व छात्राओं को जांचोपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया। जबकि इतने ही छात्र व छात्राओं को आवश्यक जांचोपरांत खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार, कान, नाक, गला एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डाक्टर जयकांत कुमार, सुमित कुमार के अलावा डुमरी अपग्रेडेड हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार, डाटा ऑपरेटर सौरभ कुमार, त्रिपुरारी कुमार, सुमित कुमार के साथ ही दर्जनों की संख्या में छात्र छात्रा एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। फोटो : 9 कैप्शन: बेलदौर: गुरुवार को आईटी भवन के सभागार में आयोजित शिविर में मौजूद स्कूली छात्र, छात्रा व कर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।