Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाPolice Attacked Twice in Parbatta and Bharatkhand Areas Several Officers Injured

परबत्ता: पुलिस के साथ हमले की हुई दूसरी घटनाएं

परबत्ता और भरतखंड थाना क्षेत्रों में शनिवार को पुलिस पर आमलोगों द्वारा हमला किया गया। 26 मार्च को परबत्ता में हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 9 अगस्त को भरतखंड में मारपीट की सूचना पर पहुंचे...

परबत्ता: पुलिस के साथ हमले की हुई दूसरी घटनाएं
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 11 Aug 2024 07:17 PM
हमें फॉलो करें

परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के परबत्ता व भरतखंड थाना क्षेत्र में आमलोगो द्वारा पुलिस पर किए गए हमले की शनिवार को दूसरी घटना है। जहां एक ओर गत 26 मार्च को परबत्ता थाना क्षेत्र के मोजाहिदा गांव में गत 26 मार्च की सुबह घटना का सत्यापन करने पहुंची पुलिस व सूचक पर उग्र विपक्षियो ने जमकर रोड़े बरसाए थे। इस घटना में आधा दर्जन पुलिस व पीड़ित सूचक घायल हो गये थे। घायलो में परबत्ता पुलिस पदाधिकारी एसआई अजय कुमार, एसआई निशा कुमारी, एएसआई अमोद कुमार, सशस्त्र बलों में कांस्टेबल बबलू कुमार, सिपाही शिवशंकर कुमार, संजय कुमार यादव व सूचक मुकेश दास शामिल हैं। इधर सूत्रों की माने तो इस घाटना मे संलिप्त 27 लोगो के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया है। अभी घटना के नामजदों की गिरफ्तारी परबत्ता पुलिस कर भी नही सकी है कि गत 9 अगस्त की शाम भरतखंड थानाध्यक्ष रोशन कुमार को सूचना मिली कि सौढ़ दक्षिण वार्ड नंबर 3 में दिलखुश कुमार व प्रवेश कुमार पक्षो के बीच मारपीट हो रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने सहयोगी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही एक पक्ष के कई लोगो ने पुलिस को देखते ही हमला बोल दिया। इस घाटना में थानाध्यक्ष रोशन कुमार, एक सिपाही व दो चौकीदार घायल हो गए हैं। वही भरतखंड थानाध्यक्ष ने बताया कि घाटना को लेकर मामला दर्ज कर अगली प्रक्रिया की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें