श्यामल सिन्हा अंडर-16 ट्रॉफी: खगड़िया ने बेगूसराय को चार विकेट से हराया
श्यामल सिन्हा अंडर-16 ट्रॉफी: खगड़िया ने बेगूसराय को चार विकेट से हरायाश्यामल सिन्हा अंडर-16 ट्रॉफी: खगड़िया ने बेगूसराय को चार विकेट से हरायाश्यामल सिन

खगड़िया । निज प्रतिनिधि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट टुर्नामेंट में रविवार को हुए मुक ाबले में मेज़बान खगड़िया ने बेगूसराय पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ खगड़िया ने अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम 32.3 ओवर में 154 रन पर ही सिमट गई। कप्तान पुष्पम नवीन राज ने 46 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से शानदार 54 रन बनाए। अभिनव अजय कुमार ने 40 रन की अहम पारी खेली।
वहीं खगड़िया की ओर से सौरभ बिनोद कुमार ने 10 ओवर में 3 मेडन सहित 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान अमन दिनेश कुमार ने भी 3 विकेट अपने नाम किया। जबकि जबावी पारी खेलने उतरी खगड़िया की टीम ने 29 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। खगड़िया की ओर से अमन राजेश कुमार ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए 51 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। वहीं अनिकेत बिपिन कुमार ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बेगूसराय की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए आयुष प्रवीण कुमार और अवनीश मनोज पोद्दार ने 2-2 विकेट झटके। कुमार संजीव संधियाल और राज रवि मणि को 1-1 लिए। मैच मे अंपायर की भूमिका राजीव मिश्रा और सन्नी कुमार वर्मा ने निभाई। वहीं स्कोरर राम कुमार और विश्वजीत कुमार थे। खगड़िया के सौरभ बिनोद कुमार को उनके बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिक्षक इंद्रजीत कुमार द्वारा दिया गया। वहीं मैच का उद्घाटन डीडीसी अभिषेक पलासिया ने किया। पूर्व जिला सचिव सदानंद प्रसाद ने इस मौके पर उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार, खगड़िया टीम प्रशिक्षक करमवीर कुमार, टीम प्रभारी रजनीश कुमार सहित संचालन समिति के सदस्य दिनेश पासवान,विरेन्द्र कुमार पासवान, विनोद झा आदि मौजूद थे।वहीं संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य ने बताया कि 12 मई को खगड़िया और सुपौल के बीच मैच खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।