राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र व छात्राओं ने अच्छे प्रबंधकीय कौशल का सीखा गुर
पेज तीन:राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र व ने अच्छे प्रबंधकीय कौशलराजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र व ने अच्छे प्रबंधकीय कौशलराजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र व ने अच्

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक खगड़िया के छात्र व छात्राओं को गुरुवार को भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा द्वारा देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, बरौनी सुधा डेयरी, बेगूसराय में एक दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण कराया गया। देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड भारत के पूर्वी भाग के एक औद्योगिक रूप से वंचित क्षेत्र का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक संघ है डेयरी के उत्पाद टैंकरों में दूध से लेकर, पाश्च्युरीकृत दूध आदि हैं। डेयरी त्वरित और कुशल दूध प्राप्ति, प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण और भंडारण के लिए अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। डेयरी का प्रबंधन अच्छी तरह से योग्य, सक्षम और अनुभवी टेक्नोक्रेट द्वारा किया जाता है। जिनके पास अच्छे प्रबंधकीय कौशल और प्रेरित कार्य बल की टीम है। जो ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पाद और सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करते हैं। कंपनी के एचआर द्वारा प्रत्येक इकाई की कार्य प्रणाली से छात्र व छात्राओं को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा छात्र व छात्राओं द्वारा उद्योगों की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को देखने का मौका मिला। जिससे इनके अंदर नवाचार, उद्यमिता एवं विज्ञान की व्यावहारिक समझ विकसित होगी। संस्थान के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने इस औद्योगिक भ्रमण को लेकर बताया कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण से छात्र छात्राओं के प्रैक्टिकल नॉलेज में वृद्धि होती है और कंपनी की कार्यशैली से छात्र व छात्राएं अवगत होते हैं। इससे काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके पर असैनिक अभियंत्रण शाखा की विभागाध्यक्षा जूली कुमारी आदि उपस्थित थीं।
फोटो: 1
कैप्शन: बेगूसराय के बरौनी सुधा डेयरी में औद्योगिक प्रशिक्षण में शामिल इंजीनियरिंग के छात्र व छात्राएं।
नियोजन मेला में 298 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
मेला में 760 लोगों ने लिया भाग, अभ्यर्थियों की रही भीड़
श्रम संसाधन विभाग बिहार के तत्वावधान में आयोजित हुआ नियोजन मेला
खगड़िया। निज प्रतिनिधि
श्रम संसाधन विभाग, बिहार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय खगड़िया द्वारा शहर स्थित जेएनकेटी मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय नियोजन मेला लगा। नियोजन मेला में 760 लोगों ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न नियोजक द्वारा 298 लोगों का स्थल पर चयन किया गया। साथ ही 93 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
उक्त नियोजन मेला में निजी क्षेत्र की 21 नियोजकों ने भाग लिया। इसके साथ ही छह विभागीय स्टाल के माध्यम से लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। नियोजन मेला में टेक्निकल, इंश्योरेंस, फाइनेंस, सेल्स, सिक्योरिटी आदि सेक्टर की कंपनियों ने भाग लिया। साथ ही कृषि विभाग, डीआरसीसी, जिला उद्योग, आरसेटी, बिहार कौशल विकास मिशन और श्रम विभाग के स्टाल के माध्यम से मेला में उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खगड़िया द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर के नियोजन मेला का शुभारंभ किया गया। उक्त नियोजन मेला में श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी , जिला कौशल विशेषज्ञ, जिला कौशल प्रबंधक, लिपिक एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति रही।
फोटो: 3
कैप्शन: गुरुवार को शहर स्थित जेएनकेटी स्कूल मैदान में नियोजन मेला का उद्घाटन करते अधिकारी।
फोटो: 2
कैप्शन: गुरुवार को शहर स्थित जेएनकेटी स्कूल मैदान में नियोजन मेला में भाग लेते अभ्यर्थी।
राज्यस्तरीय पीबीएल मेला में खगड़िया के शिक्षकों के प्रोजेक्ट को मिला सम्मान
खगड़िया के शिक्षक की कहानी का चयन पुस्तक के लिए गया किया
प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत पटना में हुआ आयोजन
खगड़िया। निज प्रतिनिधि
प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय पीबीएल मेला का आयोजन एससीईआरटी पटना में किया गया। जिसमें सभी 38 जिलों के बच्चों ने अपने-अपने जिले के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान और गणित के प्रोजेक्टों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सभी जिलों के प्रोजेक्ट स्टॉल पर जाकर सभी प्रोजेक्ट को गहनतापूर्वक देखा और काफी सराहना की। इस प्रोजेक्ट मेला में खगड़िया से विज्ञान प्रोजेक्ट के रूप में मध्य विद्यालय रामगंज संसारपुर और गणित प्रोजेक्ट के रूप में प्रखंड कॉलोनी चौथम के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। खगड़िया को बेहतर प्रोजेक्ट के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। जिले से इस राज्य स्तरीय पीबीएल मेला में मास्टर ट्रेनर और जिला तकनीकी टीम के सदस्य शशि शेखर (शिक्षक,मध्य विद्यालय रामगंज संसारपुर, खगड़िया )और सुमित कुमार (शिक्षक, मध्य विद्यालय खटहा,गोगरी,) ने भाग लिया। डाइट खगड़िया के संकाय सदस्य विश्व मोहन राकेश ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल पंडित की कहानी का चयन भी एक पुस्तक में किया गया। इस प्रोजेक्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागी में मध्य विद्यालय रामगंज संसारपुर से मार्गदर्शक शिक्षक रविन्द्र कुमार, शिक्षिका रंजना कुमारी, छात्रा वंदना कुमारी, निकिता कुमारी प्रखंड कॉलोनी चौथम से मार्गदर्शक शिक्षक मुकेश कुमार, छात्रा मुस्कान कुमारी और छात्र सुमन कुमार ने अपने-अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। विदित हो कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जिससे कि बच्चों को प्रोजेक्ट के माध्यम से पाठ को समझने और सीखने में मदद मिलती है।
फोटो : 11
कैप्शन: पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेते खगड़िया के शिक्षक।
स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण शिविर 28 फरवरी से, तैयारी की गई पूरी
अलौली, एक प्रतिनिधि
स्वयंसेवकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 28 फरवरी से हरिपुर पंचायत के एक निजी स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। खंड कार्यवाहक मनोज कुमार, ऋषिदेव व गो सेवा प्रमुख मनोज सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 14 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा संघ वर्ष 1925 से अपने धर्म व समाज के संवर्द्धन के लिए कार्य करता है। इस कार्य को गति देने के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षित कार्यकर्ता की जरूरत है। इसी को देखते हुए तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है।
अज्ञात वाहन के धक्के से 70 वर्षीय वृद्ध घायल, किया भर्ती
खगड़िया, एक प्रतिनिधि
जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत एनएच 31 पर गुरुवार को अज्ञात वाहन के धक्के से एक 70 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया। घायल वृद्ध शहर के आवास बोर्ड निवासी 70 वर्षीय वृद्ध उपेंद्र यादव बताया जा रहा है।दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आसपास के समाजसेवियों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सक ने उसे फिलहाल किसी भी खतरे से बाहर बताया है। इधर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
उत्पाद अधिनियम के फरार नामजद गिरफ्तार
परबत्ता, एक प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र के अगुवानी गांव सें पुलिस ने छपेमारी कर उत्पाद अधिनियम के नामजद क़ो गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार नामजद अगुवानी गांव निवासी प्रकाश सिंह उर्फ गोरे सिंह बताया जा रहा है। पुलिस क़ो गुप्त सूचना मिली कि उत्पाद अधिनियम के नामजद गांव में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर चिन्हित नामजद क़ो गिरफ्तार कर लिया। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की कानूनी प्रक्रिया बाद गिरफ्तार नामजद क़ो न्यायिक अभिरक्षा में खगड़िया न्यायालय भेज दिया गया।
बेलदौर: छापेमारी में एक वारंटी जेल गेट से गिरफ्तार
बेलदौर, एक संवाददाता।
पुलिस ने एक वारंटी को जेल गेट के निकट से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी का पहचान कैंजरी गांव निवासी ललन यादव के पुत्र गुड्डू यादव के रुप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार वारंटी खगड़िया जेल में बंद अपने पिता ललन यादव से गुप्त तरीके से मिलने के लिए गया था, जिसे कि जानकारी पर पुलिस ने चित्रगुप्तनगर थाना के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।