Vandalism Destroys Farmer s Bitter Gourd Crop in Manasahi Causes Huge Financial Loss किसानों के डेढ़ एकड़ करेले की फसल को किया बर्बाद, कार्रवाई की मांग, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsVandalism Destroys Farmer s Bitter Gourd Crop in Manasahi Causes Huge Financial Loss

किसानों के डेढ़ एकड़ करेले की फसल को किया बर्बाद, कार्रवाई की मांग

किसानों के डेढ़ एकड़ करेले की फसल को किया बर्बाद किसानों के डेढ़ एकड़ करेले की फसल को किया बर्बादकिसानों के डेढ़ एकड़ करेले की फसल को किया बर्बादकिसान

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 17 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
किसानों के डेढ़ एकड़ करेले की फसल को किया बर्बाद, कार्रवाई की मांग

मनसाही, एक संवाददाता। मनसाही थाना क्षेत्र के चितोरिया सिंघिया बहियार में डेढ एकड़ भूमि में लगी करेले की फसल को असामाजिक तत्वों ने बीते रात बर्बाद कर दिया। इस घटना में किसानों को डेढ़ से दो लाख रुपए का नुकसान हो गया। इस संबंध में पीड़ित किसान मो इजहार उर्फ मिंटू ने बताया कि वे कल ही इस खेत में मजदूरों से जंगल साफ करवाया था। जब आज सुबह वह खेत पहुंचा तो देखा कि किसी ने मेरे लगभग डेढ़ एकड़ भूमि में लगी करेले की फसल को जड़ सहित उखाड़ कर बर्बाद कर दिया है। उक्त किसान ने बताया कि वे लोग तीन किसान मिलकर लीज पर भूमि ले करेले की खेती किए थे।

उन लोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है वे लोग कर्ज लेकर खेती किए थे। ऐसे में फसल के बर्बाद हो जाने से उनलोगों के समक्ष भूखों मरने जैसे हालात हो गये हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा और दोषियों का पता लगाकर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मनसाही थानाध्यक्ष अनिल कुमार दास सदलबल घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। मौके पर स्थानीय ग्रामीण मो नजिम, रामू सिंह, हाफिज आदि किसान भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।