Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारTragic Death of Indian Worker Riyazul Haque in Saudi Arabia Family in Mourning

सऊदी अरब में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी में दबकर कोढ़ा के मजदूर की मौत

सऊदी अरब में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी में दबकर कोढ़ा के मजदूर की मौत सऊदी अरब में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी में दबकर कोढ़ा के मजदूर की मौत सऊदी

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 13 Sep 2024 08:25 PM
share Share

कोढ़ा, एक संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या पांच करमू टोला के निवासी रियाजुल हक 30 वर्षीय पुत्र तजमुल हक की सऊदी अरब के अमलोज शहर में भवन निर्माण कंपनी में काम करने के दौरान बीते 21 अगस्त को मिट्टी से दब जाने के कारण मौत हो गई। शुक्रवार को घटना के 23 दिन बाद मृतक का शव गांव लाया गया। शव गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया और शव के अंतिम दर्शन करने को लेकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मजदूर तजमुल हक की मौत मिट्टी में दबने के कारण हुई। जब वह भवन निर्माण के कार्य में लगे हुए थे। परिजनों ने आगे बताया कि तजमुल हक वह गांव के ही एक व्यक्ति सऊदी अरब में काम करने गये थे। मृतक तजमुल हक के साथ कार्य कर रहे मजदूर ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

परिजनों ने बताया कि मृतक तजमुल हक की शादी ढाई वर्ष पहले शाहीन परवीन के साथ हुई थी और उनको एक डेढ़ वर्षीय पुत्री भी है। तजमुल हक की अचानक मौत से उनके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक का शव हवाई जहाज से पटना लाया गया‌ और परिजनों को दिया गया जहां से परिजन शव को लेकर प्रखंड के करमू टोला पहुंचे। शव को देख परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है वही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें