Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारManihari Ganga Bank Attracts 700 000 Devotees for Sawan Purnima Celebrations

तीन दिन में लगभग सात लाख कांवरियों ने मनिहारी गंगा तट से उठाया जल

सावन पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिनों से मनिहारी गंगा तट पर करीब सात लाख शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात था। जगह-जगह शिविर लगाए गए थे और भक्ती जागरण का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 19 Aug 2024 07:17 PM
share Share

मनिहारी। सावन पूर्णिमा को लेकर तीन दिनों से मनिहारी गंगा तट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। तीन दिनों को मिलाकर लगभग सात लाख शिवभक्त कावरियों ने मनिहारी से गंगा जल उठाकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया। सबसे अधिक शिवभक्तों की भीड़ रविवार देर रात से अहले सुबह सोमवार को देखने को मिला। मनिहारी-कटिहार मुख्य सड़क पर नारायणपुर से गंगा तट तक शिवभक्तों से पटा हुआ था। नबाबगंज से मनिहारी तक रूक रूक कर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। भाड़ी वाहनों को लेला चौक के समीप तथा बाइक को अनुमंडल परिसर में पार्किंग कराया जा रहा था। जिसकी मोनिटरिंग खुद एसडीपीओ मनोज कुमार,पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल तथा थानाध्यक्ष पंकज आनंद कर रहे थे।

गंगा घाट से लेकर कटिहार सीमा तक जगह-जगह शिवभक्तों के लिए निःशुल्क शिविर लगाया गया था। बस स्टैंड पर बोलबम सेवा समिति तथा नबाबगंज ठाकुरबाड़ी न्यास कमिटी की ओर से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था। एसडीएम कुमार सिद्धार्थ , एसडीपीओ मनोज कुमार , बीडीओ सह ठाकुरबाड़ी के कमिटी के अध्यक्ष सनत कुमार, सीओ निहारिका, नबाबगंज के मुखिया सह ठाकुरबाड़ी कमिटी के सचिव कामता सिंह ने संयुक्त रूप से फीताकाटकर भक्ती जागरण का शुभारंभ किया। एसडीएम ने ठाकुरबाड़ी न्यास कमिटी तथा बोलबम सेवा समिति मनिहारी के सदस्यों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की इतनी दूर से आए शिवभक्तो के मनोरंजन के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन कराना बहुत ही सराहनीय है। भक्ति जागरण से शिवभक्तों का थकान दूर होगा और पैदल यात्रा करने में उत्साह बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें