Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsInauguration of Road Renovation Projects Worth 4 85 Crores in Kadwa by MLA Shakeel Ahmed Khan
विधायक ने 4 करोड़ 85 लाख की लागत से चार सड़कों का होगा जीर्णोद्धार
विधायक ने 4 करोड़ 85 लाख की लागत से चार सड़कों का होगा जीर्णोद्धार विधायक ने 4 करोड़ 85 लाख की लागत से चार सड़कों का होगा जीर्णोद्धार विधायक ने 4 करोड
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 20 May 2025 02:57 AM

कदवा ,एक संवाददाता कदवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 4 करोड़ 85 लाख 451 रुपए की लागत से चार सडकों का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास विधायक सह कांग्रेस वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान ने फीता काटकर किया। चार सड़कों में क्षेत्र के भर्री पंचायत के भर्री बरंगबली मंदिर से 2.790 किलोमीटर हरिजन टोला पश्चिम भाया मंडल टोला तक, दूसरा एक करोड़ 35 लाख 274 रुपए की लागत से, तीसरा 95.507 रु की लागत से 1.630 किलोमीटर सिकोड़ना से जाजा तक जीर्णोद्धार कार्य, चौथा 120.699 रु की लागत से 1.945 किलोमीटर लंबा सड़क का जीर्णोद्धार कार्य शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।