सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया सड़क जामसड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौ

कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पवई पंचायत के पीरगंज चौक के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। घटना शुक्रवार की रात आठ बजे के आसपास की है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मखदमपुर पंचायत के मिर्जापुर निवासी 22 वर्ष मोहम्मद इरशाद आलम बाइक से घर आ रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से कुरसेला की ओर जा रही अनियंत्रित अज्ञात वाहन बाइक सवार को ठोकर मार कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ठोकर लगने के साथ बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
वहीं बाइक अज्ञात वाहन में फंस गया जो कुछ दूर जाकर मिला। आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम: इस हादसे के बाद से लोग काफी आक्रोशित हुए और एनएच 31 को जाम भी कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर कोढ़ा थाना की पुलिस पहुंची। तत्काल शव को अस्पताल भेजा गया। वहीं दुर्घटना के बाद से फरार हुए अज्ञात वाहन को बरामदगी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आकर्षित लोगों को समझा बुझाने की कावायद में जुटे थे। इसी बीच सड़क पर दोनों तरह वाहनों की लंबी कतारें लग गई। फोटो कैप्शन। कटिहार- 35 जाम के कारण गाड़ियों की लगी कतार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।