गंगा से बुजुर्ग का शव किया बरामद
मनिहारी में गंगा नदी में 24 घंटे बाद लापता राजेंद्र राय का शव पुरानी हाट के पास बरामद हुआ। उनका बेटा किशोर राय ने बताया कि पिता स्नान करने गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया है। मृतक के...
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 16 May 2025 05:05 AM

मनिहारी। चौबीस घंटे बाद बुधवार को गंगा नदी में लापता राजेंद्र राय का शव पुरानी हाट के पास गंगा नदी में उफलाते हुए बरामद किया गया है। मृतक के पुत्र किशोर राय ने बताया कि पिता बुधवार को गंगा में स्नान करने गए थे। पूरी रात घाट पर ही समय गुजार कर शव का नदी से उफलाने का इंतजार में बैठे थे। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल भेजकर शव पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भिजवाया है। पार्षद प्रतिनिधि आदित्य कुमार, समाज सेवी आदि लोगों ने सीओ से मृतक के परिजन को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।