All India Marwari Youth Forum Launches National Water Conservation Campaign मारवाड़ी युवा मंच चलाएगा जल संरक्षण अभियान, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsAll India Marwari Youth Forum Launches National Water Conservation Campaign

मारवाड़ी युवा मंच चलाएगा जल संरक्षण अभियान

मारवाड़ी युवा मंच चलाएगा जल संरक्षण अभियान मारवाड़ी युवा मंच चलाएगा जल संरक्षण अभियानमारवाड़ी युवा मंच चलाएगा जल संरक्षण अभियानमारवाड़ी युवा मंच चलाएग

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 18 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी युवा मंच चलाएगा जल संरक्षण अभियान

कटिहार, निज संवाददाता अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कटिहार निवासी विकास खंडेलिया ने हैदराबाद में आयोजित पंच दशम राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक में भाग लेकर लौट कर बताया कि मंच ने राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृत धारा पेयजल सेवा के साथ जल संरक्षण अभियान चलाने का निर्णय किया है। इसके साथ ही कन्या भ्रूण संरक्षण, मारवाड़ी भाषा एवं संस्कृति उत्थान को समाहित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक कार्य करने, संगठन विस्तार पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्णय किया गया। बताया कि मंच का बहुआयामी प्रकल्प युवा भवन परियोजना के संबंध में निर्णय लिया गया कि इस सत्र में इसे समाज को समर्पित करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन ने की थी। बिहार का प्रतिनिधित्व प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटेड़, राष्ट्रीय संयोजक सूरज जालान,पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमड़िया और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कटिहार निवासी आकाश अग्रवाल ने किया। बताया कि संगठन की संवैधानिक समितियों का गठन भी किया गया। जिसका दायित्व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों को दिया गया। आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल का चेयरमेन ओम प्रकाश अग्रवाल,अनुशासन समिति का अनिल जैन, संविधान संशोधन एवं व्याख्या समिति का बलराम सुल्तानिया एवं युवा मंच की राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी का अमित अग्रवाल को मनोनीत किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट भी पारित किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों के साथ-साथ बिहार, झारखंड, दिल्ली ,उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक आदि प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष भी बैठक में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।