Hindi Newsबिहार न्यूज़jud attack on lalu prasad family with poster of rabri devei and tejashwi yadav

लालू के बच्चों का भविष्य बनाने के चक्कर में…, JDU का पोस्टर से RJD सुप्रीमो के परिवार पर तंज

  • दरअसल जदयू के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत पूरे परिवार को दिखाया गया है। सभी की तस्वीर इस पोस्टर में है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
लालू के बच्चों का भविष्य बनाने के चक्कर में…, JDU का पोस्टर से RJD सुप्रीमो के परिवार पर तंज

बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान काफी चढ़ा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर भी तेज है। अब जदयू ने एक पोस्टर के जरिए पूरे लालू परिवार पर एक साथ निशाना साधा है। दरअसल जदयू के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत पूरे परिवार को दिखाया गया है। सभी की तस्वीर इस पोस्टर में है।

लालू परिवार के तस्वीरों वाली इस पोस्टर में लिखा गया है, ‘लालू के बच्चों का भविष्य बनाने के चक्कर में…आप अपने बच्चों का भविष्य खराब ना करें।’ इस तस्वीर को शेयर करते हुए जदयू के आधिकारिक हैंडल पर लिखा गया है, ‘जंगलराज के सूत्रधार लालू यादव के बच्चों का भविष्य सँवारने के चक्कर में आप अपने बच्चों का भविष्य दांव में न लगाएं..याद रखिए..’

ये भी पढ़ें:आज बारिश और वज्रपात, आगे चुभती-जलती गर्मी का होगा ऐहसास; बिहार में मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इस विभाग में होगी बहाली

पोस्टर पर राजनीति तेज…

इधर इस पोस्टर पर राजनीति तेज हो गई है और नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा, माननीय लालू जी आपने बिहार को तंग-ओ-तबाह कर ही दिया था। आने वाली पीढ़ी को तंग-ओ-तबाह क्यों करना चाहते हैं। जिस बेटे को राजनीति में ना तो संघर्ष का अनुभव है और ना ही शैक्षणिक अनुभव है उनके लिए अब कार्यकर्ताओं की बलि चढ़ाना चाहते हैंं।'

इसपर राजद प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा, ‘मैं जेडीयू वालों से कहना चाहती हूं कि आप बिहार की चिंता नाहक ही कर रहे हैं। बिहार की जनता होशियार है और जागरूक है। वो जिनको आशीर्वाद देती है वो हीं सदन में जाते हैं। आप अपने बारे में सोचिए। आप बिहार की जनता के पास क्या लेकर जाएंगे? पुल गिर रहे हैं, सर्वे से लोग परेशान हैं, स्मार्ट मीटर से लोग परेशान हैं।’

ये भी पढ़ें:कोचिंग जा रहे छात्र को बीच सड़क बोलेरो में उठा ले गए, अपहरण कांड से दहला बिहार
ये भी पढ़ें:बिहार में कहां मिली 15 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक मिलने पर पुलिस अलर्ट
ये भी पढ़ें:लव, सेक्स और धोखा; बिहार पुलिस के दारोगा पर लड़की के संगीन इल्जाम
अगला लेखऐप पर पढ़ें