Hindi Newsबिहार न्यूज़huge amount of Ammonium Nitrate recovered in bihar sasaram district

बिहार में कहां मिली 15 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक मिलने पर पुलिस अलर्ट

  • थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि लेरूआ गांव के समीप खेत में रखे पुआल में कुछ बिस्फोटक सामग्री रखी गई है। पुलिस ने वहां पहुंचकर पुआल से 15 बोरी अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। उन्होंने बताया कि 50-50 किलोग्राम की बोरी में अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, सासारामSun, 23 Feb 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में कहां मिली 15 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक मिलने पर पुलिस अलर्ट

बिहार में बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। विस्फोटक के जरिए क्या साजिश रची जाने वाली थी? अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन विस्फोटक मिलने से पुलिस के कान जरूर खड़े हो गए हैं। सासाराम जिले में पुलिस ने 15 बोरी अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। पुलिस ने धौडाड थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव के समीप खेत में रखे पुआल से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। बोरी पर एग्री प्रोडक्ट के साथ महराष्ट्र लिखा हुआ है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि लेरूआ गांव के समीप खेत में रखे पुआल में कुछ बिस्फोटक सामग्री रखी गई है। पुलिस ने वहां पहुंचकर पुआल से 15 बोरी अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। उन्होंने बताया कि 50-50 किलोग्राम की बोरी में अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था। जिस खाली जमीन में अमोनियम नाइट्रेट छुपाकर रखा गया था, उसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही अमोनियम नाइट्रेट कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था , इसकी छानबीन में भी पुलिस गंभीरता से जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:लव, सेक्स और धोखा; बिहार पुलिस के दारोगा पर लड़की के संगीन इल्जाम
ये भी पढ़ें:आज बारिश और वज्रपात, आगे चुभती-जलती गर्मी का होगा ऐहसास; बिहार में मौसम का हाल

विस्फोटक अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है। विदित हो कि अमोनियम नाइट्रेट से अवैध खनन क्षेत्र में विस्फोट कर पहाड़ तोड़ने का कार्य किया जाता रहा है।

ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इस विभाग में होगी बहाली
अगला लेखऐप पर पढ़ें