Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़JP Airport will be joining with Patna Metro rail CM Nitish instructed officers

Good News: जेपी एयरपोर्ट से जुड़ेगा पटना मेट्रो, नीतीश कुमार का निर्देश, मास्टर प्लान भी समझा

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा अगले साल जनवरी तक नये रूप में तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के अन्य आधुनिक एयरपोर्ट की भांति पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का विकास हो रहा है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाThu, 5 Sep 2024 05:17 AM
share Share

पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। हवाई अड्डे पर आवागमन के दृष्टिकोण से पटेल चौक से हवाई अड्डा चौक के पथ का चौड़ीकरण एवं अंडरपास तथा पटेल चौक से इको पार्क तक नाले को पक्का कर फोरलेन सड़क भी बनाई जाएगी। इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने बुधवार को हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। उन्होंने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी भी ली।

समीक्षा बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा अगले साल जनवरी तक नये रूप में तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के अन्य आधुनिक एयरपोर्ट की भांति पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का विकास हो रहा है। 1400 करोड़ रुपये की लागत से बन रही एयरपोर्ट डेवलपमेंट परियोजना का निर्माण अगले पांच माह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में हवाई अड्डे पर पांच हवाई जहाज की पार्किंग की व्यवस्था है। इसे बढ़ाकर 11 किया जा रहा है। वर्तमान हवाई अड्डे की क्षमता 30 लाख यात्री प्रतिवर्ष है, जिसे बढ़ाकर लगभग एक करोड़ यात्री प्रतिवर्ष किया जा रहा है।

ये भी पढ़े:पटना एयरपोर्ट पर तबीयत बिगड़ी तो घुटनों के बल बैठ गया यात्री, बुलानी पड़ी एंबुले

यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान के लिए एरो ब्रिज बनाए जा रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के दौरान सभी जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्य के लिए राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी, दी जाएगी। सीएम ने कहा कि हवाई अड्डा परिसर से पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी बेहतर बनाएं, ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुंच सकें। नई टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टीलेवल पार्किंग और पहुंच पथ आदि सभी हिस्सों का उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें