Hindi Newsबिहार न्यूज़passenger become ill at patna airport

पटना एयरपोर्ट पर तबीयत बिगड़ी तो घुटनों के बल बैठ गया यात्री, बुलानी पड़ी एंबुलेंस

एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर एंबुलेंस को बुलाया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर एक शख्स घुटने के बल एयरपोर्ट पर ही बैठ गया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, patnaTue, 20 Aug 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on

पटना के लोक नायक जयप्रकाश हवाईअड्डे पर अचानक एक युवक की तबीयत खराब हो गई। पटना एय़रपोर्ट पर अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ने की वजह से वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। आननफानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर एंबुलेंस को बुलाया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर एक शख्स घुटने के बल एयरपोर्ट पर ही बैठ गया। 

वीडियो में यह युवक जमीन पर बैठे नीचे झुका हुआ नजर आ रहा है। वहां कुछ अन्य यात्री और सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। इसके बाद वहां तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया। युवक की हालत बिगड़ती देख उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वीडियो में दिख रहा है कि एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी स्ट्रेचर पर युवक को एंबुलेंस के अंदर डाल रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें