पटना एयरपोर्ट पर तबीयत बिगड़ी तो घुटनों के बल बैठ गया यात्री, बुलानी पड़ी एंबुलेंस
एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर एंबुलेंस को बुलाया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर एक शख्स घुटने के बल एयरपोर्ट पर ही बैठ गया।
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, patnaTue, 20 Aug 2024 12:50 PM
पटना के लोक नायक जयप्रकाश हवाईअड्डे पर अचानक एक युवक की तबीयत खराब हो गई। पटना एय़रपोर्ट पर अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ने की वजह से वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। आननफानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर एंबुलेंस को बुलाया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर एक शख्स घुटने के बल एयरपोर्ट पर ही बैठ गया।
वीडियो में यह युवक जमीन पर बैठे नीचे झुका हुआ नजर आ रहा है। वहां कुछ अन्य यात्री और सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। इसके बाद वहां तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया। युवक की हालत बिगड़ती देख उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वीडियो में दिख रहा है कि एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी स्ट्रेचर पर युवक को एंबुलेंस के अंदर डाल रहे हैं।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।