Hindi Newsबिहार न्यूज़jdu woman wing protest in patna against lalu prasad yadav remarks on cm nitish kumar mahila samvad yatra

आंख सेंकने जा रहे हैं.., लालू के बयान पर सड़क तक बवाल, महिलाएं बोलीं - 7 बच्चों के पिता माफी मांगें

जदयू नेता शैफी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को हम महिलाओं से क्षमा मांगनी चाहिए। वो खुद सात बेटे-बेटियों के पिता हैं और उसके बाद भी उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है। उन्हें इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 11 Dec 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं। लेकिन सीएम नीतीश की इस यात्रा को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कुछ ऐसा बयान दिया जिसे लेकर हंगामा बरपा हुआ है। दरअसल लालू प्रसाद यादव ने महिला संवाद यात्रा को लेकर कहा था कि नीतीश आंख सेंकने जा रहे हैं। लालू यादव के इस बयान के विरोध में कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब राजधानी पटना में महिलाओं ने सड़क पर उतरकर लालू प्रसाद के इस बयान के खिलाफ मोर्चा खोला। जदयू की महिला प्रकोष्ठ से जुड़ी महिलाओं ने हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर पटना में मार्च निकाला और लालू प्रसाद से मांग की कि वो अपना बयान वापस लें।

इन महिलाओं ने सड़क पर जमकर नारेबाजी की और 'महिलाओं का सम्मान करो' का नारा भी बुलंद किया। महिला प्रकोष्ठ के इस प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'जिस तरह से मुख्यमंत्री की महिला संवाद यात्रा पर लालू प्रसाद ने अभद्रता से आपत्तिजनक टिप्पणी की है उनकी इस टिप्पणी की तमाम महिलाएं बहिष्कार और विरोध कर रही हैं। आधी आबादी चाहती है कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सभी लोग माफी मांगें क्योंकि यह बदलते बिहार सशक्त नारी हैं और इसका जवाब वो लालू प्रसाद यादव को देकर रहेंगी।'

पढ़ें: आंख सेंकने निकल रहे हैं; नीतीश कुमार की यात्रा पर लालू यादव के बिगड़े बोल

इस मार्च में शामिल जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि आज शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिकार मार्च है। लालू प्रसाद ने जो शर्मनाक बयान दिया है उसे वो वापस लें और इस बयान के लिए बिहार की बेटियों और महिलाओं से माफी मांगें। जदयू नेता शैफी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को हम महिलाओं से क्षमा मांगनी चाहिए। वो खुद सात बेटे-बेटियों के पिता हैं और उसके बाद भी उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है। उन्हें इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए।

लालू प्रसाद ने क्या कहा था

दरअसल मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद यादव से नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। इसपर लालू प्रसाद ने कहा था, 'अच्छा है जा रहे हैं तो नयन सेंकने जा रहे हैं। इसके बाद जब पत्रकारों ने लालू से पूछा था कि जदयू अध्यक्ष ने साल 2025 में एनडीए द्वारा 225 सीटें जीतने का दावा किया है तब इसपर लालू प्रसाद ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा था, 'अरे, पहले आंख सेंके ना अपना। जा रहे हैं आंख सेंकने।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें