Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU MLA Gopal Mandal forces District BJP President Muktinath Singh to sit on back row

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल कुर्सी ना मिलने से भड़के भाजपा जिलाध्यक्ष को आगे से भगाकर पीछे बिठाया

  • जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने कुर्सी ना मिलने पर गणतंत्र दिवस के सरकारी समारोह में भाजपा के जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह को आगे की कुर्सी से उठाकर भगा दिया। भाजपा नेता को पीछे जाकर बैठना पड़ा।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, नवगछिया, निज संवाददाताTue, 28 Jan 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल कुर्सी ना मिलने से भड़के भाजपा जिलाध्यक्ष को आगे से भगाकर पीछे बिठाया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विवादप्रिय विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर के नौगछिया में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ही जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह को पहली लाइन से खदेड़कर पीछे बैठने के लिए मजबूर कर दिया। कभी अटपटे बयान तो कभी कुछ भी पहनकर निकल जाने के लिए चर्चा में रहे गोपाल मंडल ने रविवार को गणतंत्र दिवस पर नवगछिया अनुमंडल ग्राउंड में आयोजित सरकारी समारोह में अपना आपा खो दिया। गोपालपुर विधानसभा से लगातार चार बार से जीत रहे गोपाल मंडल का भाजपा जिलाध्यक्ष को भगाना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। (वीडियो नीचे है)

हुआ ये कि गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे जदयू विधायक गोपाल मंडल को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। इसके कारण वे भड़क गए और भाजपा जिलाध्यक्ष के ऊपर गुस्सा उतार दिया। बात इतनी बढ़ गई कि भाजपा जिलाध्यक्ष को पहली कतार की कुर्सी से हटकर पीछे जाना पड़ा। इस मसले पर जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह ने कहा कि मामला कुछ नहीं था, कुर्सी पर बैठने को लेकर वो भड़क रहे थे। मुक्तिनाथ सिंह ने कहा कि गोपाल मंडल का यह स्वभाव है और इसे कोई बदल नहीं सकता है। लोग विधायक का तौर-तरीका जानते हैं।

जेडीयू सांसद को बताया चोर, पॉकेटमार; पोस्टर में फोटो नहीं होने पर भड़के विधायक गोपाल मंडल

झंडोत्तोलन समारोह में दो नेताओं की भिड़ंत देखकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, दंडाधिकारी सुधीर कुमार ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया। वहां मौजूद कुछ राजनेताओं ने कहा कि विधायक गोपाल मंडल ने जिस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग और भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार किया है, वह शोभा नहीं देता।

वहीं विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उन्होंने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया। उन्होंने कहा कि वो सबका सम्मान करते हैं लेकिन जब कोई उनका अपमान करने का प्रयास करेगा तो छोड़ेंगे नहीं।

ये भी पढ़ें:SP गुंडों के साथ दारू पीता है, IAS-IPS सुनते नहीं; बोले JDU विधायक गोपाल मंडल
ये भी पढ़ें:थानेदार मिला रहता है, नींद की दवा और सल्फास से बनती है शराबः गोपाल मंडल
ये भी पढ़ें:अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो..., गोपाल मंडल पर बीजेपी MLA शैलेंद्र का हमला
ये भी पढ़ें:जान से मारने की दी धमकी, गोपाल मंडल पर केस; बोले MLA- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

भाजपा नेता और पूर्व सांसद अनिल यादव ने घटना की निंदा की और कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ गलत बर्ताव हुआ है। उन्होंने जेडीयू से गोपाल मंडल पर कार्रवाई करने की मांग की है। यादव ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन को जनप्रतिनिधियों के लिए बैठने की व्यवस्था करनी चाहिए थी। जेडीयू के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी भारती ने कहा कि कार्यक्रम में अपने लिए कुर्सी नहीं देखकर विधायक गोपाल मंडल ने अपने ही लोगों से कुर्सी लाने कहा और खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें